घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को हादसे की जानकारी दी. जिसके बाद अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. हादसे की वजह से मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा.
महाराष्ट्र के पालघर में मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर अचानक से केरोसिन (ज्वलनशील तेल) से भरा एक टैंकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया और उसमें आग लग गई. ये घटना रविवार शाम 4:55 बजे की है, जो सड़क के पास लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. पालघर के मनोर में मसान नाका के व्यस्त चौराहे पर अचानक से टैंकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया. बताया जा रहा है कि चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे टैंकर सर्विस रोड पर जा गिरा. जिसके कारण उसमें भरा केरोसिन सड़क पर फैल गया और टैंकर में तुरंत आग लग गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को हादसे की जानकारी दी. जिसके बाद अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. हादसे की वजह से मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा.
ट्रक और ट्रेलर के बीच टक्कर
इस महीने मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर एक ट्रक और ट्रेलर के बीच भी टक्कर हो गई थी. जिसके बाद दोनों में आग लग गई थी. इस हादसे के कारण मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा था. वहीं दोनों वाहनों के चालक अपनी जान बचाने के लिए बाहर कूद गए थे. इस हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे.
NDTV India – Latest
More Stories
Sikandar Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की आंधी, सिकंदर ने तीन दिन में कमा डाले इतने करोड़
केदारनाथ धाम में अब नहीं बना पाएंगे रील्स, जानिए क्या है नया नियम?
दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, ऑड-इवेन के प्रचार पर 53 करोड़ खर्चे: कैग रिपोर्ट विधानसभा में पेश