ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा 1 में बने आनंद स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल में 7 साल के मासूम बच्चे की आंख के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर की लापरवाही सामने आई है. डॉक्टर ने उसकी गलत आंख का ऑपरेशन कर दिया. इस पर बच्चों के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको शांत कराया. माता-पिता ने इस मामले की शिकायत सीएमओ गौतम बुद्ध नगर से की है. पुलिस के अनुसार इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा 1 में बने आनंद स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल में 7 साल के मासूम बच्चे की आंख के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर की लापरवाही सामने आई है. डॉक्टर ने उसकी गलत आंख का ऑपरेशन कर दिया. इस पर बच्चों के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको शांत कराया. माता-पिता ने इस मामले की शिकायत सीएमओ गौतम बुद्ध नगर से की है. पुलिस के अनुसार इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
अस्पताल में हंगामा होने की सूचना पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले को समझने में जुटी है. पीड़ित बच्चे के पिता नितिन भाटी ने अपने बच्चे की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले अस्पताल के खिलाफ सीएमओ को शिकायत दी है. उन्होंने अस्पताल को सील कर डॉक्टर का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है.
सीएमओ को दी गई शिकायत में नितिन भाटी ने आरोप लगाया कि उनके 7 साल की बेटे युधिष्ठिर की बांयी आंख में पानी आने की समस्या है. वे उसको लेकर अस्पताल में गए थे. वहां डॉक्टर आनंद वर्मा ने देखने के बाद कहा कि बच्चे की आंख में प्लास्टिक जैसी कोई चीज है, इसको ऑपरेशन कर ठीक किया जा सकता है.
नितिन वर्मा का कहना है कि उन्होंने ऑपरेशन के लिए 45000 रुपए जमा कर दिए और 12 तारीख को बच्चे का ऑपरेशन हो गया. बच्चे को घर लेकर गए तो उसकी मां ने कहा कि बच्चे की बांई आंख में दिक्कत थी लेकिन ऑपरेशन दांयी का क्यों कर दिया गया है.
इसके बाद वे अस्पताल में डॉक्टर के पास पहुंचे तो डॉक्टर और उनके स्टाफ ने उनके साथ बदतमीजी की. नितिन ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को बुला लिया. पुलिस का कहना है कि क्योंकि मामला मेडिकल का है इसलिए इसकी जांच सीएमओ करेंगे. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
NDTV India – Latest
More Stories
Vitamin K शरीर में करता है ये बड़े काम, इन 5 चीजों को खाकर पूरी करें शरीर में कमी
सैफ अली खान को अस्पताल से मिली छुट्टी, घर पर जानलेवा हमले के बाद हुए थे घायल
ट्रंप ने चीन को पहले ही दिन दी 4 चोट, जानें किन मुद्दों पर घेरा