अगर आपकी इनमें से कोई 4 बातें आदत बन चुकी हैं तो जितनी जल्दी हो बदल लीजिए. ये माता-पिता आपके लिए भी अच्छा है.
Tips for child : हमने अब तक अपने कई लेख में माता-पिता को बच्चों की देखभाल से जुड़े कई सुझाव दिए हैं. कैसे वो अच्छे पेरेंट्स बन सकते हैं और उनके भविष्य को संवार सकत हैं, लेकिन आज हम यहां पर बच्चों की वो कौन सी आदतें हैं पेरेंट्स को वक्त से पहले बूढ़ा बन सकती हैं, इस बारे में बात करने वाले हैं. ताकि आप उन हैबिट्स में सुधार कर एक अच्छे बेटा और बेटी होने की जिम्मेदारी निभा सकें. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं..
घर पर ताजा एलोवेरा जेल बनाने के लिए अपनाएं ये तरीका, मिनटों में होगा रेडी
शराब की लत
अगर आपको कम उम्र में शराब की लत लग गई है, तो फिर आपको अपनी इस आदत को जितना जल्दी हो सुधार लेना चाहिए. क्योंकि ये आपकी हेल्थ से लेकर निजी जीवन पर बुरा असर डाल सकती है.
गलत कदम उठाने की धमकी
वहीं, अगर आप किसी बात को लेकर माता-पिता का टोकना आपको अच्छा नहीं लगता और आप गलत कदम उठाने की धमकी उन्हें देने लगते हैं तो इस बात से माता-पिता के अंदर डर पैदा हो जाता है. वो फिर आपको कुछ भी कहने से पहले दस बार सोचते हैं और अंदर ही अंदर घुटने लगते हैं. जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है.
करियर को लेकर गंभीर न होना
इसके अलावा आप अगर अपने करियर को लेकर गंभीर नहीं हैं. पढ़ाई-लिखाई को गंभीरता से नहीं लेते हैं, बस घूमने फिरने और मौज मस्ती में रहते हैं, तो इससे भी माता-पिता बहुत परेशान रहते हैं. कई बार तो आप गलत संगति में पड़ जाते हैं जिससे भी आपके भविष्य पर बुरा असर पड़ता है. तो आपको अपनी इस आदत को भी सुधार लेना चाहिए.
माता-पिता का सम्मान न करना
मां-बाप का सम्मान न करना भी उन्हें अंदर से तोड़ देता है. कई बच्चे तो माता-पिता से बात-बात पर जवाब सवाल करने लगते हैं और अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगते हैं, जिससे भी उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है. कई बार तो माता-पिता अवसाद से भी ग्रस्त हो जाते हैं.
अगर आपकी इनमें से कोई 4 बातें आदत बन चुकी हैं, तो जितनी जल्दी हो बदल लीजिए. ये माता-पिता और आपके लिए भी अच्छा है.
NDTV India – Latest
More Stories
20 साल पुराने मामले में एक्टर आदित्य पंचोली को कोर्ट ने माना दोषी, जानिए क्या है पूरा मामला
20 साल पुराने मामले में एक्टर आदित्य पंचोली को कोर्ट ने माना दोषी, जानिए क्या है पूरा मामला
क्यों होती है आंखों पर Puffiness, जानिए इसके कारण, लक्षण और छुटकारा पाने की अल्टीमेट क्रीम के बारे में