January 21, 2025
बढ़ते पेट को तोंद समझ रहे थे लोग, लेकिन सर्जरी से पेट में निकला 27 किलो का ट्यूमर

बढ़ते पेट को तोंद समझ रहे थे लोग, लेकिन सर्जरी से पेट में निकला 27 किलो का ट्यूमर​

एक शख्स का पेट काफी निकल रहा था, उसे लगा कि शायद वो मोटा हो रहा है. ऐसा ही कुछ डॉक्टरों को भी लगा, लेकिन जब शख्स की जांच हुई और उसमें जो निकला उसे जानकर व्यक्ति सहित डॉक्टरों के भी होश उड़ गए.

एक शख्स का पेट काफी निकल रहा था, उसे लगा कि शायद वो मोटा हो रहा है. ऐसा ही कुछ डॉक्टरों को भी लगा, लेकिन जब शख्स की जांच हुई और उसमें जो निकला उसे जानकर व्यक्ति सहित डॉक्टरों के भी होश उड़ गए.

27 Kg Tumour In US Man Belly: अक्सर लोग अपने बढ़ते वजन को मोटापे का नाम दे देते हैं, लेकिन कई बार वो इसके पीछे की वजह जानना भी जरूरी नहीं समझते, लेकिन इस खबर को पढ़ने के बाद यकीनन लोग अपनी सेहत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातों का खास ख्याल रखना शुरू कर देंगे. दरअसल, हाल ही में नार्वे से एक हैरान करने वाली मेडिकल घटना सामने आई है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है. बताया जा रहा है कि, एक शख्स का पेट काफी निकल रहा था, उसे लगा कि शायद वो मोटा हो रहा है. ऐसा ही कुछ डॉक्टरों को भी लगा. डॉक्टरों ने शख्स की निकलती तोंद को सिर्फ मोटापा ही समझा, लेकिन बाद में जब ज्यादा परेशानी हुई, तो वजह चौंकाने वाली निकली. बताया जा रहा है कि, जब शख्स ज्यादा परेशान होने लगा, तो डॉक्टरों ने उसकी जांच की. जांच में जो निकला उसे जानकर व्यक्ति सहित डॉक्टरों के भी होश उड़ गए.

ट्यूमर का बढ़ता आकार

बताया जा रहा है कि, नार्वे में एक व्यक्ति के पेट में 12 साल तक ट्यूमर बनता रहा. इतने दिनों में ट्यूमर 27 किलो का हो गया. इस दौरान शख्स को ऐसा लगता रहा कि वह बस मोटा हो रहा है और उसकी तोंद बढ़ रही है, लेकिन जब डॉक्टरों ने जांच की तो उनके भी होश उड़ गए, क्योंकि वह बढ़ती हुई तोंद दरअसल, एक घातक ट्यूमर के कारण बढ़ती जा रही थी. बताया जा रहा है कि, 59 वर्षीय थॉमस क्राउट ने नॉर्वे के ओस्लो में ऑपरेशन करवाया है.

2011 से ही पेट बढ़ना हो गया था शुरू

बताया जा रहा है कि, क्राउट को 2011 में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने लगीं. क्राउट का पेट लगातार बढ़ता ही जा रहा था. ऐसे में 2012 में उन्हें शुरू में टाइप 2 डायबिटीज और मोटापे का पता चला, लेकिन 12 साल बाद एक डॉक्टर ने उनके मोटापे से निपटने के लिए गैस्ट्रिक स्लीव ऑपरेशन की तैयारी करते हुए उन्हें करीब से देखा. इस दौरान डॉक्टर को पता चला कि, क्राउट का न केवल वजन अधिक था, बल्कि उसके अंदर एक बड़ा घातक ट्यूमर भी बढ़ रहा था.

10 घंटे की सर्जरी ने बचाई जान

घटना नॉर्वे के एक छोटे से शहर की है, जहां 12 साल से एक व्यक्ति पेट में असामान्य रूप से बढ़ती हुई सूजन को मोटापे के रूप में देख रहा था. डॉक्टरों ने भी उसे यह कहकर सामान्य माना कि वह वज़न बढ़ा रहा है और उसे डाइटिंग की सलाह दी, लेकिन जब व्यक्ति को पेट में असहनीय दर्द हुआ और उसकी स्थिति गंभीर हो गई, तो डॉक्टरों ने उसे जांच के लिए भेजा. इसके बाद पता चला कि उसकी तोंद बढ़ने की असली वजह एक घातक ट्यूमर था, जो अब 27 किलो का हो चुका था. सिरदर्द की तरह बढ़ रहे इस ट्यूमर को हटाने के लिए डॉक्टरों ने 10 घंटे लंबी सर्जरी की.

आखिरकार, खुशकिस्मत था वह व्यक्ति

आज उस व्यक्ति की स्थिति ठीक है और वह स्वस्थ जीवन जी रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि अगर यह ट्यूमर और कुछ समय तक बढ़ता रहता, तो यह उसकी जान के लिए खतरे का कारण बन सकता था. यह घटना लोगों को एक महत्वपूर्ण संदेश देती है कि स्वास्थ्य समस्याओं को नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए और समय पर डॉक्टर से परामर्श लेना जरूरी है.

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.