January 20, 2025
बर्खास्त की जानी चाहिए दिल्ली सरकार...सीएम केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान पर बोले सुधांशु त्रिवेदी

बर्खास्त की जानी चाहिए दिल्ली सरकार…सीएम केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान पर बोले सुधांशु त्रिवेदी​

सीएम केजरीवाल के इस्तीफे पर बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी और वीरेंद्र सचदेवा ने बड़ा बयान दिया है. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जब वह जेल में थे तो उन्होने इस्तीफा नहीं दिया लेकिन वो जेल से बाहर आते ही अब पद छोड़ने की बात कर रहे हैं.

सीएम केजरीवाल के इस्तीफे पर बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी और वीरेंद्र सचदेवा ने बड़ा बयान दिया है. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जब वह जेल में थे तो उन्होने इस्तीफा नहीं दिया लेकिन वो जेल से बाहर आते ही अब पद छोड़ने की बात कर रहे हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के इस्तीफे के ऐलान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी अब अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. सीएम केजरीवाल के इस ऐलान के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी और बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल देश के पहले ऐसे सीएम हैं जो अपनी ही सरकार में जेल चले गए. इसके बावजूद भी उन्होंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया. वो कह रहे हैं कि बीते कुछ समय में गैर-बीजेपी मुख्यमंत्री को ही जेल में भेजा गया है ये उनका सबसे बड़े झूट में से एक है. हमारे शासन काल में कई नेताओं को जेल भेजा गया है. जो लोग भी जेल गए उन्होंने बड़ी जिम्मेदारी से अपने पद से इस्तीफा भी दिया.

“केजरीवाल ने शहीद भगत सिंह की प्रतिष्ठा को धूल में मिलाया”

सुधांशु त्रिवेदी भारतीय राजनीति में इससे बड़ा मजाक क्या हो सकता है कि शराब घोटाले का दोषी महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा था. अब वह अपने आप की तुलना शहीद भगत सिंह से कर रहे हैं. केजरीवाल ने ऐसा करके शहीद भगत सिंह की प्रतिष्ठा को धूल में मिलाने का काम किया है.हम इसकी घोर निंदा करते हैं. जब आप जेल में थे तब तक आपने अपना इस्तीफा नहीं दिया लेकिन आज जब आप जेल से बाहर हैं तो अपने पद से अगले 48 घंट में इस्तीफा देने की बात कर रहे हैं.

दिल्ली की जनता इस 48 घंटे का रहस्य जानना चाहती है. अगर आपको बतौर सीएम काम ही नहीं करना तो आपको ये 48 घंटे चाहिए क्यों ? इसका साफ मतलब ये है कि इस पार्टी के अंदर अब दो फांग हो चुके हैं.और अब आपसे ये संभल नहीं रहा है. आप चुनाव जल्दी चाहते हैं. कहीं ऐसा तो नहीं चुनावी दंगल में उतरने की जो बात आ रही, आपके पार्टी के अंदर कोई दंगल हो रही है जिसे संभालना मुश्किल होगा . मैं तो ये साफ करना चाहता हूं कि अब केजरीवाल का चरित्र, आचरण और बयान संदिग्ध है.

“महिला को अपने घर बुलाकर पिटवाने वाला ईमानदारी की बात कर रहा है”

बीजेपी के नेता वीरेंद्र सचदेवा ने भी अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो सीएम महिला को अपने घर में बुलाकर पिटवाता हो वो अब ईमानदारी की बात कर रहे हैं. इस्तीफा देने से पहले दो दिन जो मांगे हैं वो सिर्फ पैसा बंटोरने के लिए हैं.मुझे लगता है कि अब दिल्ली की सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए और तुरंत चुनाव कराने चाहिए.

मैं केजरीवाल से एक सवाल पूछता हूं कि आपके सारे गुनाह माफ, ये बताओ अगर आपने शराब नीति में घोटाला नहीं किया तो जांच शुरू होते ही उस नीति को वापस क्यों लिया था. पूरी आम आदमी पार्टी इस घोटाले में दोषी है.इन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है. दिल्ली की जनता जानती है कि आपने दिल्ली को लूटने का काम किया है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.