How To Wash Dishes Without Water: अगर घर में पानी नहीं है और बर्तन साफ करने हैं तो यहां बताए देसी नुस्खे आपके काम आ सकते हैं.
Kitchen Hacks: बर्तन धोने के लिए पानी का इस्तेमाल किया जाता है और पानी के बिना बर्तन साफ करने का काम नामुमकिन सा लगने लगता है. लेकिन, आपको शायद जानकर हैरानी होगी कि बिना पानी के भी बर्तनों (Dirty Dishes) को साफ किया जा सकता है. यहां कुछ ऐसे देसी तरीके बताए जा रहे हैं जो बर्तनों को चकाचक चमकाने के लिए आजमाकर देखे जा सकते हैं. असल में बर्तनों को बिना पानी से साफ करने की जरूरत तब महसूस होती है जब कई-कई दिनों तक घर में पानी नहीं आता है. पानी की किल्लत होने पर रसोई में बर्तनों का ढेर लगने लगता है. इस ढेर से छुटकारा पाने के लिए आप यहां बताए तरीकों से बिना पानी के बर्तनों को साफ कर सकते हैं.
सुबह खाली पेट पी लिया इस मसाले का पानी, तो अपने आप शरीर होने लगेगा डिटॉक्स, वजन भी हो जाएगा कम
बिना पानी के कैसे करें बर्तन साफ | How To Clean Dishes Without Water
स्पोंज से कर सकते हैं साफ
घर के प्लेट, कटोरियों, चम्मच, कलछी और नॉन स्टिक बर्तनों को साफ करने के लिए किसी स्पोंज या टिशू पेपर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए स्पोंज को हल्का सा गीला कर लें. बर्तन में खाने के लगे कणों को हटा लें और एक बार बर्तन को टिशू से साफ करें. इसके बाद स्पोंज को हल्का गीला करें और इससे बर्तन को अच्छे से रगड़कर साफ कर लें. आपको अलग से पानी की जरूरत नहीं पड़ेगी.
रेत आती है काम
ग्रामीण इलाकों में पानी की उपलब्धता ना होने पर आज भी रेत (Sand) का इस्तेमाल किया जाता है. रेत को बर्तन पर डालकर अच्छे से रगड़ा जाता है और फिर इसे झाड़कर हटा देते हैं. इसके बाद किसी कपड़े से बर्तन पर लगी रेत हटा सकते हैं. गंदे बर्तन एकदम साफ नजर आने लगते हैं.
राख भी आती है काम
बर्तन साफ करने का एक और तरीका यह है कि आप राख को गंदे बर्तनों पर रगड़ें. लकड़ी की राख बर्तन को साफ करने के लिए शुद्ध कही जाती है. इससे बर्तनों पर चिपकी गंदगी और तेल हट जाता है.
सोडा और नींबू का रस
एक और असरदार तरीका है सोडा और नींबू के रस (Lemon Juice) का इस्तेमाल. गंदे बर्तन साफ करने के लिए बेकिंग सोडा लेकर उसमें जरूरत के अनुसार नींबू का रस मिला लें. इस मिश्रण को बर्तन पर लगाएं और रगड़कर बर्तन साफ करें. अब किसी टिशू या कपड़े से बर्तन पोंछ लें. इस मिश्रण से बर्तन साफ तो होते ही हैं, साथ ही उनसे आने वाली बदबू भी दूर हो जाती है.
दिखेगा सिरके का असर
सफेद सिरका यानी विनेगर (Vinegar) बर्तन साफ करने में असरदार होता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए पहले बर्तनों को टिशू से साफ करें. इसके बाद सिरके को बर्तन पर छिड़ककर बर्तनों को 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें. अब एक बार फिर टिशू या साफ कपड़े की मदद से बर्तन पोंछ लें. बर्तन अब इस्तेमाल के लिए तैयार हैं. इस तरह बिना पानी के ही बर्तनों को चकाचक चमका सकते हैं आप.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV India – Latest
More Stories
कश्मीरी पंडितों के पलायन को 35 साल! अनुपम खेर ने किया इमोशनल पोस्ट, बोले- वे घर अब भी वही हैं…
महाकुंभ में महाप्रसाद वितरण: अदाणी ग्रुप और इस्कॉन के सेवा भाव की दिल खोलकर प्रशंसा कर रहे श्रद्धालु
प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगी आग