बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान करना बेहद शुभ माना जाता है. यहां देखिए अखाड़ों के अमृत स्नान की पूरी लिस्ट.
मेलाधिकारी महाकुम्भ विजय किरन आनंद ने महाकुंभ प्रयागराज 2025 के बसंत पंचमी स्नान (03 फरवरी 2025) के लिए अखाड़ों के परंपरागत अमृत स्नान की संषोधित समय-सारिणी जारी की है जिसकेे अनुसार सन्यासी अखाड़ों में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी एंव श्री षम्भू पंचायती अटल अखाड़ा के लिए शिविर से प्रस्थान का समय सुबह 04ः00 बजे निर्धारित किया गया है. घाट पर इनका आगमन 05ः00 बजे होगा और स्नान 40 मिनट तक चलेगा. इसके बाद घाट से प्रस्थान 05ः40 बजे होगा और 06ः40 बजे तक यह अखाड़े अपने शिविर में वापस पहुंचेंगे. श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा एवं श्री पंचायती अखाड़ा आनंद का शिविर से प्रस्थान का समय पूर्वाह्न 4ः50 बजे, घाट पर इनका आगमन 5ः50 बजे, घाट से प्रस्थान का समय 6ः30 बजे और शिविर में आगमन का समय 7ः30 बजे निर्धारित है. इसी प्रकार श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा और श्री पंचाग्नि अखाड़ा का शिविर से प्रस्थान का समय 05ः45 बजे, घाट पर पहुचने का समय 6ः45 बजे, घाट से वापस प्रस्थान का समय 7ः25 बजे और षिविर में आने का समय 8ः30 बजे है.
बैरागी अखाड़ों के तहत अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा सुबह 08ः25 बजे शिविर से प्रस्थान करेंगे, घाट पर आगमन का समय 09ः25 बजे और 30 मिनट के स्नान के बाद 09ः55 बजे घाट से वापसी हेतु प्रस्थान करेंगे. 10ः55 बजे तक यह अखाड़ा अपने शिविर में वापस लौट आएंगे. इसी प्रकार, अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा सुबह 09ः05 बजे शिविर से प्रस्थान करेंगे और 10ः05 बजे घाट पर पहुंचेगें स्नान के बाद 10ः55 बजे घाट से वापस हेतु प्रस्थान करेगें. यह 11ः55 बजे तक शिविर लौटेगें. अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा सुबह 10ः05 बजे शिविर से प्रस्थान करेगें और 11ः05 बजे घाट पर आगमन होगा. 11ः35 बजे घाट से शिविर हेतु वापसी करेगें. 12ः35 बजे षिविर में वापस आ जायेगें.
उदासीन अखाड़ों के तहत श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा सुबह 11ः00 बजे शिविर से प्रस्थान करेंगे, 12ः00 बजे घाट पर आगमन, स्नान करने के बाद 12ः55 बजे घाट से वापसी तथा 13ः55 बजे शिविर में आगमन है. इसके अलावा, श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण 12ः05 बजे षिविर से प्रस्थान करेंगे, 13ः05 बजे घाट पर आगमन तथा 14ः05 बजे घाट से षिविर हेतु वापसी व 15ः05 बजे षिविर आगमन होगा. श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा का षिविर से प्रस्थान का समय 13ः25 बजे, घाट पर आगमन 14ः25 बजे तथा स्नान के उपरान्त घाट से वापसी हेतु प्रस्थान का समय 15ः05 बजे तथा शिविर में आगमन 15ः55 बजे है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV India – Latest
More Stories
SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड, 4 से 21 फरवरी तक चलेगी परीक्षा
गोविंदा के साथ दिख रही इस टैलेंटेड एक्ट्रेस ने घरवालों के खिलाफ जाकर NRI से की शादी,तलाक के बाद पति की मौत,गई याददाश्त,अब बिता रही है ऐसी जिंदगी
Parliament Budget Session Live: बजट सत्र का तीसरा दिन, लोकसभा में वक्फ विधेयक की रिपोर्ट पेश करेंगे JPC अध्यक्ष