March 31, 2025
बस हफ्ते में 2 बार अप्लाई करें ये 3 जबरदस्त होममेड फेस मास्क, नहीं पड़ेगी फेशियल और क्लीनअप की जरूरत

बस हफ्ते में 2 बार अप्लाई करें ये 3 जबरदस्त होममेड फेस मास्क, नहीं पड़ेगी फेशियल और क्लीनअप की जरूरत​

हम आपको यहां पर 3 होम मेड फेस मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें से कोई भी एक आप चेहरे पर सप्ताह में 2 बार अप्लाई कर सकते हैं...

हम आपको यहां पर 3 होम मेड फेस मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें से कोई भी एक आप चेहरे पर सप्ताह में 2 बार अप्लाई कर सकते हैं…

Home made face mask : गर्मी के मौसम में स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है. क्योंकि इस सीजन में सूर्य की तेज किरणें आपकी स्किन को झुलसा देती हैं, जिसके कारण हर 15 से 20 दिन पर चेहरे को मसाज, क्लीनअप और फेशियल देना जरूरी हो जाता है. हालांकि यह सारे ट्रीटमेंट खर्चीले होते हैं.लेकिन हम आपको यहां पर एक सस्ता और असरदार तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आपका चेहरा घर पर बिना एक पैसे खर्च किए गुलाब की तरह खिल जाएगा. हम आपको 3 होम मेड फेस मास्क तैयार करने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें से कोई भी एक आप चेहरे पर सप्ताह में 2 बार अप्लाई कर सकते हैं…आइए जानते हैं इन्हें तैयार करने की सामग्री और विधि.

क्या आपके दिमाग में भी बार-बार आता है एक ही विचार? हो सकती है यह गंभीर मेंटल प्रॉबल्म

शहद और दही फेस मास्क

इस फेस मास्क को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच शहद, 1 चम्मच दही और 1 चम्मच नींबू का रस चाहिए.

बानने की विधि

सबसे पहले आप सभी सामग्रियों को एक बाउल में मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लीजिए. अब आप इस मिश्रण को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर रखिए. फिर नॉर्मल पानी या फिर गुनगुने पानी से स्किन को साफ कर लीजिए. इससे चेहरा एकदम खिला-खिला नजर आने लगेगा.

नारियल तेल और शहद फेस मास्क

इसे बनाने के लिए 1 चम्मच नारियल तेल, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच दही की जरूरत पड़ेगी.

बनाने की विधि

आप इन सभी सामग्रियों को कटोरी में निकालकर पेस्ट बना लीजिए. अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर रखिए. फिर हल्के गरम पानी से चेहरे को साफ कर लीजिए.यह भी आपके चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं.

गुलाब जल और चंदन फेस मास्क

इसे बनाने के लिए 1 चम्मच गुलाब जल,1 चम्मच चंदन पाउडर और 1 चम्मच शहद चाहिए.

बनाने की विधि

आप इन सभी सामग्रियों को मिलाकर एक पेस्ट बना लीजिए. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर रखिए और 15-20 मिनट तक रहने दीजिए. फिर इस फेस मास्क को गर्म पानी से धो लीजिए. यह आपके चेहरे पर नमी बनाए रखेगा और डेड स्किन सेल्स को भी निकालने का काम करेगा.

आपको बता दें कि इन तीनों फेस पैक को आप सप्ताह में 2 बार अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन आपको इनमें से किसी से भी एलर्जी है तो पहले पैच टेस्ट करिए.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.