May 9, 2025

बहन से छेड़छाड़ का विरोध किया तो बाप-बेटे ने काटा नाबालिग का कान ​

नाबालिग बहन के साथ छेड़छाड़ करने के बाद जब भाई ने एक बाप-बेटे को समझाने का प्रयास किया तो बेटे ने नाबालिग का कान काट दिया.

नाबालिग बहन के साथ छेड़छाड़ करने के बाद जब भाई ने एक बाप-बेटे को समझाने का प्रयास किया तो बेटे ने नाबालिग का कान काट दिया.

उत्तराखंड में एक भाई ने अपनी बहन से छेड़छाड़ का विरोध किया और समझाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उस पर ही हमला कर दिया. इस हमले में नाबालिग भाई लहूलुहान हो गया. आरोपी एक बाप-बेटे ने मिलकर नाबालिग का कान काट लिया. साथ ही आरोपियों ने उसके गले पर भी हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के भरदार पट्टी के खरगेड़ गांव की है. यहां पर एक बाप-बेटे ने मिलकर एक नाबालिग का कान काट दिया. हालांकि परिजनों के बीच-बचाव में आने के बाद दोनों मौके से भाग गए.

नाबालिग को बेस अस्‍पताल रेफर किया

बताया जा रहा है कि नाबालिग बहन के साथ छेड़छाड़ करने के बाद जब भाई ने एक बाप-बेटे को समझाने का प्रयास किया तो बेटे ने नाबालिग का कान काट दिया. घटना के बाद परिजन घायक बालक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां से उसे बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

इस मामले में परिजनों ने रुद्रप्रयाग कोतवाली में तहरीर देकर मामले में कार्यवाही की मांग की गई है.

गिरफ्तारी के लिए बनाई दो टीमें

मामले में पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने कहा कि पिता प्रदीप सिंह रावत की तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रप्रयाग में मुकदमा दर्ज कर लिया है गिरफ्तारी को लेकर दो टीमें रवाना की गई हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.