बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने कहा था, ” मैं तो कहता हूं जितना जल्दी से जल्दी हो सके बांग्लादेशियों को चिन्हित करके उन्हें निकालने का काम होना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि बांग्लादेशियों को समाज भी चिन्हित करने की कोशिश करें और सरकार भी चिन्हित कर उसे देश से बाहर करें. उन्होंने कहा कि केवल सामाजिक समरसता के लिए बांग्लादेशी केवल पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज के लिए ही खतरा नहीं हैं, बल्कि बिहार के तमाम इलाकों में भी खतरा है.
उन्होंने कहा, “बिहार जिसकी करीब 800 किलोमीटर की सीमा है, यह जो बांग्लादेश की सीमा हो या नेपाल की सीमा हो, उन सीमा पर जो मस्जिद बनाने का काम किया गया है , उसे भी चिन्हित किया जाएं.”
गिरिराज सिंह पिछले दो दिनों से अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय के दौरे पर हैं. इससे एक दिन पहले भी केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने कहा था, ” मैं तो कहता हूं जितना जल्दी से जल्दी हो सके बांग्लादेशियों को चिन्हित करके उन्हें निकालने का काम होना चाहिए. क्योंकि, आज वे अराजकता का माहौल पैदा कर रहे है, सद्भावना के दुश्मन बन गए हैं. ये लोग अराजकता फैला रहे हैं. सद्भावना को बिगाड़ रहे हैं और गजवा-ए- हिंद की आवाज लगा रहे हैं. यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने जिस तरह पहचान करने का काम किया है, वैसे ही अगर महाराष्ट्र सरकार ने कहा है, तो गलत नहीं है. सरकार को यह काम करना चाहिए.”
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह घुसपैठ को लेकर लगातार सवाल उठाते रहते हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने बिहार के सीमांचल के इलाकों में हिन्दू स्वाभिमान यात्रा निकाली थी, जिसे लेकर प्रदेश में खूब राजनीति हुई थी.
NDTV India – Latest
More Stories
ग्वादर पोर्ट को लेकर निशिकांत दुबे ने किया पोस्ट, कहा- नेहरु जी ने हिंदी चीनी भाई-भाई …
तो हम परमाणु हमला कर देंगे… पाकिस्तान अपनी गीदड़भभकी से नहीं आ रहा बाज
सलमान खान, रणबीर कपूर या संजय दत्त नहीं ये है भारत के सबसे अमीर स्टारकिड! 3130 करोड़ है नेटवर्थ, पिता भी रह चुके हैं सुपरस्टार