अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से फोन पर बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने रूसी राष्ट्रपति से आग्रह किया था कि वे यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को और बढ़ाने से बचें.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना पद छोड़ने से ठीक दो महीने पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए यूक्रेन को रूस के ठिकानों पर हमले करने के लिए लंबी दूरी की मिसाइलों का उपयोग करने की अनुमति दी है. इन मिसाइलों को अमेरिका ने ही यूक्रेन को दिया है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा कि मिसाइलों का इस्तेमाल पश्चिमी रूस के कुर्स्क क्षेत्र में रूसी और उत्तर कोरियाई हमलों के खिलाफ यूक्रेनी सेना की रक्षा के लिए किया जा सकता है. यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब डोनाल्ड ट्रंप जनवरी में राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने वाले हैं. डोनाल्ड ट्रंप कई बार ये कह चुके हैं कि वो रूस- यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की पूरी कोशिश करेंगे.
बाइडेन ने इस वजह से लिया ये फैसला
अधिकारियों के अनुसार, यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलों का उपयोग करने की अनुमति दी गई. जिसके साथ ही अब वोआर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम या ATACMS का प्रयोग कर सकेंगे. अधिकारियों ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि बाइडेन का ये फैसला रूस के उत्तर कोरियाई सैनिकों को लड़ाई में लाने के आश्चर्यजनक फैसले के जवाब में आया है. पश्चिमी खुफिया रिपोर्टों के अनुसार रूस में लगभग 10,000 उत्तर कोरियाई सैनिकों को तैनात किया जा रहा है.
रूसी ने दी चेतावनी
दूसरी ओर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दी है कि रूस के अंदर ATACMS के इस्तेमाल का मतलब होगा कि नाटो गठबंधन उनके देश के साथ “युद्ध” में है . यह धमकी उन्होंने पहले भी दी थी जब यूक्रेन के पश्चिमी समर्थकों ने अपनी सैन्य सहायता बढ़ा दी थी.
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने मिसाइल का प्रयोग की अनुमति की पुष्टि नहीं की है. रविवार को उन्होंने कहा “आज, मीडिया में कई लोग इस तथ्य के बारे में बात कर रहे हैं कि हमें उचित कार्रवाई करने की अनुमति मिल गई है. लेकिन वार शब्दों से नहीं किए जाते. ऐसी बातें घोषित नहीं की जातीं. रॉकेट खुद ही बोलेंगे.”
‘तीसरा विश्व युद्ध शुरू कर देंगे’
ट्रंप के सबसे बड़े बेटे, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने रविवार को बाइडेन के इस निर्णय के बारे में कहा “सैन्य औद्योगिक परिसर यह सुनिश्चित करना चाहता है कि मेरे पिता को शांति स्थापित करने और जीवन बचाने का मौका मिलने से पहले वे तीसरा विश्व युद्ध शुरू कर दें.”
हाल ही में ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से भी फोन पर बात की थी. जिसमें उद्योगपति एलोन मस्क के भी शामिल होने की खबर थी. जेलेंस्की ने इसे “बहुत अच्छी” चर्चा बताया था और कहा था कि ट्रंप के संवाद को जारी रखने के रुख से उन्हें उम्मीद मिली है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने नई अमेरिकी सरकार के साथ सहयोग कर क्षेत्र में शांति और स्थिरता लाने के प्रति आशा व्यक्त की थी.
दागी 60 मिसाइलें
साल 2022 में शुरू हुए रूस-यूक्रेन संघर्ष ने वैश्विक राजनीति पर गहरा असर डाला है. यूक्रेन की सेनाएं कुछ क्षेत्रों में आगे बढ़ी हैं, तो रूस ने भी कुछ जगहों पर अपने सैनिकों की स्थिति मजबूत की है. वहीं कल रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हवाई हमला किया है. यूक्रेन की राजधानी कीव पर ये हमला किया गया है और रूस ने 60 मिसाइलें दागी हैं. मिसाइलों से बचने के लिए लोगों ने बंकरों का सहारा लिया.
ट्रंप 20 जनवरी को लेंगे शपथ
डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में 312 इलेक्टोरल वोट हासिल करने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जीत लिया है. उन्होंने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को हराया, जिन्हें 226 वोट मिले हैं. बाइडेन का कार्यकाल 19 जनवरी, 2025 को खत्म होने वाला है और डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 में अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- PM मोदी नाइजीरिया से ब्राजील के लिए रवाना, जी20 शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल
Video :रूह कंपाने वाला Torture, 20 साल बाद हुआ इंसाफ! हुआ क्या था इराकी जेल में?
NDTV India – Latest
More Stories
LG के Home Appliances पर शानदार सेल! Washing Machine, Microwave Oven से लेकर Fridge पर भारी छूट
Meghalaya Board Result 2025: मेघालय बोर्ड SSLC का रिजल्ट डेट घोषित, सेव कर लें ये लिंक
VIDEO: चंदौली में ट्रेन से गिरी महिला को यमराज से छुड़ा लाया RPF का जवान शिव!