एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (66) की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा में उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. गैंग का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या अभिनेता सलमान खान से उनके करीबी संबंधों के कारण की गई.
महाराष्ट्र के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर की वजह से कई गुत्थियां उलझ चुकी है, ऐसे में हर उस सवाल का जवाब खोजा जा रहा है. जिससे मामले की तह में पहुंचा जा सकें. इसी सिलसिले में बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो दिन पहले पुणे से गौरव विलास अपुने को गिरफ्तार किया था. क्राइम ब्रांच की पूछताछ में गौरव ने बताया कि बाबा की हत्या के लिए बनाया गया प्लान A अगर फेल होता तो B प्लान बैकअप के लिए तैयार किया गया था.
अगर ‘प्लान A’ फेल होता तो ‘प्लान बी’ के लिए कुल छह शूटरों की भर्ती की गई थी. अब तक क्राइम ब्रांच ने इस मामले में पांच पिस्तौल और 64 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं.
बाबा सिद्दीकी के मर्डर के लिए तैयार था प्लान बी
बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में अब यह बात सामने आई है कि बाबा की हत्या के लिए बैकअप प्लान भी बनाया गया था. प्लान बी के तहत शूटर के तौर पर शामिल गौरव विलास फायरिंग का अभ्यास करने के लिए झारखंड गया था. उसके साथ ही इस मामले में पहले गिरफ्तार आरोपी रुपेश मोहोल भी झारखंड गया था. वहां पर दोनों ने कई राउंड फायरिंग का अभ्यास भी किया था. इन दोनों को ही मास्टरमाइंड शुभम लोनकर ने अभ्यास करने लिए भेजा था.
प्लान बी के तहत शूटर के तौर पर शामिल गौरव विलास फायरिंग का अभ्यास करने के लिए झारखंड गया था. उसके साथ ही इस मामले में पहले गिरफ्तार आरोपी रुपेश मोहोल भी झारखंड गया था.
शूटर ने झारखंड में की शूटिंग की प्रैक्टिस
इसके लिए उसने हथियार भी मुहैया करवाए थे. वैसे क्राइम ब्रांच के अधिकारी अभी भी झारखंड में उस जगह का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, जहां अभ्यास किया गया. मुंबई पुलिस सूत्रों के अनुसार गौरव को शूटिंग की प्रैक्टिस झारखंड में करवाई गई थी. गौरव हत्या में प्लान बी के रूप में एक्टिव था. अगर A प्लान फेल होता तो वो बैकअप प्लान था. गौरव अपुने और रूपेश मोहोल 28 जुलाई को झारखंड गए, जहां उन्होंने एक दिन फायरिंग का अभ्यास किया. 29 जुलाई को पुणे लौट आए और शुभम लोनकर के संपर्क में रहे.
मुंबई पुलिस सूत्रों के अनुसार गौरव को शूटिंग की प्रैक्टिस झारखंड में करवाई गई थी. गौरव हत्या में प्लान बी के रूप में एक्टिव था. अगर A प्लान फेल होता तो वो बैकअप प्लान था.
घरवालों को बोला पिकनिक पर जाना है
झारखंड जाने से पहले अपुने ने अपने परिवार को बताया कि वह दोस्तों के साथ उज्जैन में पिकनिक मनाने जा रहा है. जांच में ये बात भी सामने आई है कि शुभम लोनकर ने हत्या की साजिश में शामिल चार गिरफ्तार संदिग्धों – रूपेश मोहोल, करण साल्वे, शिवम कोहाड़ और गौरव अपुने को चार बड़े इनाम देने का वादा किया था. हत्या को अंजाम देने के लिए 25-25 लाख रुपये, एक अपार्टमेंट,एक कार और दुबई की यात्रा का वादा किया गया था.
‘प्लान बी’ के लिए कुल छह शूटरों की भर्ती
जांच में यह भी पता चला कि अगर ‘प्लान A’ फेल होता तो ‘प्लान बी’ के लिए कुल छह शूटरों की भर्ती की गई थी. अब तक क्राइम ब्रांच ने इस मामले में पांच पिस्तौल और 64 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं. इनमें से तीन पिस्तौल मुंबई से, एक पनवेल से और एक पुणे से बरामद की गई. क्राइम ब्रांच को संदेह है कि एक और पिस्तौल और करीब 40 से 50 जिंदा कारतूस अभी भी हो सकते हैं और उन्हें खोजने के लिए काम किया जा रहा है.
NDTV India – Latest
More Stories
पाकिस्तान में शिया-सुन्नी संघर्ष में 37 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल
आधी आबादी पर खास फोकस, RSS वर्कर्स को किया एक्टिव; महाराष्ट्र में ऐसे हुई महायुति की वापसी
उपचुनाव में BJP की सफलता से योगी और मजबूत, हिन्दू एकता के मंत्र से हासिल की जीत