एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (66) की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा में उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. गैंग का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या अभिनेता सलमान खान से उनके करीबी संबंधों के कारण की गई.
राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है. जानकारी के अनुसार बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए दो प्लान बनाए थे. प्लान A फेल होने पर प्लान B के तहत बाबा सिद्दीकी की हत्या की जानी थी. प्लान बी के तहत 6 और शूटर्स को हायर किया गया था. बाबा सिद्धीकी हत्या मामले के तीन आरोपी गौरव अपुने, रूपेश मोहोल और शुभम लोनकर प्लान बी के तहत गोली चलाने की प्रैक्टिस के लिए झारखंड गए थे. क्राइम ब्रांच की जांच में ये सामने आया है कि इन आरोपियों को किसी ने AK-47 दी थी.
गोली चलाने की प्रैक्टिस दी थी
पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान गौरव ने बताया कि वे झारखंड के नक्सल ग्रस्त इलाके में गए थे, जहां उन्हें AK-47 बंडुग दी थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस जगह इन तीन आरोपी ने गोली चलाने की प्रैक्टिस की थी, यह ऐसा इलाका है जो कि नक्सल प्रभावित है. वहीं अब पुलिस नक्सल एंगल से अपनी जांच करेगी. इनका नक्सलियों से कोई कनेक्शन है कि नहीं पुलिस इसका पता लगाएगी.
बाबा सिद्दीकी (66) की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास तीन बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया कि था जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल होने का आरोप है.
Video : Maharashtra Election 2024: Mumbai में उत्तर भारतीयों पर Raj Thackeray के बेटे Amit Thackeray ने ये क्या कहा
NDTV India – Latest
More Stories
नाम प्रियमवदेश्वर प्यारे चंद, उम्र 631 साल, रूप बदलने में माहिर- मिलने की तारीख 14 अगस्त, 2026
आमेर किले में अमेरिकी उपराष्ट्रपति का हुआ भव्य स्वागत, राजस्थानी संस्कृति की दिखाई गई झलक, देखें तस्वीरें
नीतीश कुमार और चिराग पासवान को खत्म करना चाहती है BJP… पप्पू यादव का बड़ा आरोप