एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बारात में दूल्हे की बग्गी पर चढ़कर दोस्तों ने स्पार्ल गन जलाई और फिर जो हुआ वो देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
शादी-बारात में आजकल आतिशबाज़ी करने का ट्रेंड सा चल गया है. इसके बिना तो जैसे शादी अधूरी लगती है. खासकर बारात में तो अग आतिशबाजी न की जाए तो बारात की शान में कमी आ जाती है. वैसे तो बारात में आतिशबाजी बहुत पहले से होती आ रही है, लेकिन इन दिनों आतिशबाजी के लिए लोग काफी खतरनाक पटाखे इस्तेमाल करने लगे हैं, जिसकी वजह से आजकल बारात के दौरान आतिशबाजी से काफी हादसे और घटनाएं भी हो रही हैं. जिसकी वजह से एक खुशनुमा माहौल अचानक मातम में बदल जाता है. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बारात में दूल्हे की बग्गी पर चढ़कर दोस्तों ने स्पार्ल गन जलाई और फिर जो हुआ वो देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बारात निकल रही है और बैंड बाजे के साथ लोग आगे बढ़ रहे हैं. खुशी का माहौल है, नाच-गाना हो रहा है. इसी बीच कुछ लोग दूल्हे की बग्गी पर चढ़कर स्पार्कल गन जलाने लगते हैं. लोग बड़े मज़े से स्पार्कल गन जला रहे होते हैं कि अचानक बग्गी पर आगे की एक बहतु भयंकर धमाका होता है और पूरी बारात तितर-बितर हो जाती है. बग्गी पर खड़ा कैमरामैन भी और घोड़े की लगाम पकड़कर खड़े शख्स के बगल ही ये धमाका होता है. जैसे धमाका होता है तेज़ आग की लपटे निकलती हैं, जिससे बग्गी पर खड़े लोग नज़र आने बंद हो जाते हैं. धमाके से डरा घोड़ा भी भागने लगता है और आसपास खड़े बाराती भी डर से भागने लगते हैं.
देखें Video:
बारात का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @varun_tomar315 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- दूल्हे की बग्गी मै लगी आग. वीडियो को अबतक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो 3 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं और लोगों को बारात और शादी में इस तरह की खतरनाक और लापरवाही से आतिशबाजी न करने की सलाह दे रहे हैं. वैसे इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
NDTV EXCUSIVE: सरकार ने अचानक क्यों लिया जाति जनगणना का फैसला, पूरी इनसाइड स्टोरी पढ़िए
Kedarnath यात्रा पर जाने से पहले इन बातों का जरूर रखें खास ध्यान, वरना पड़ सकता है पछताना, जानें किन चीजों को साथ ले जाना है जरूरी
विझिंजम बंदरगाह का PM मोदी करेंगे उद्घाटन, जानिए क्यों है देश का गेमचेंजर पोर्ट | Explained