एक रील अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक लड़की जन्माष्टमी के मौके पर बाहुबली-2 के गाने सोजा ज़रा पर खूबसूरत डांस करती नज़र आ रही है.
Woman Dance on Baahubali 2 Song: सोशल मीडिया पर टैलेंट से भरे वीडियोज़ की भरमार है. आए दिन तमाम डांस रील्स वायरल होती रहती हैं. आजकल तो बच्चों की ही नहीं सोशल मीडिया के जरिए घर में रहने वाली महिलाओं को बुजुर्गों को भी अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिल रहा है. कुछ डांस रील्स तो ऐसी होती हैं, जो हमें इतनी पसंद आती हैं कि हम उन्हें बार-बार देखना चाहते हैं. ऐसी ही एक रील अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक लड़की जन्माष्टमी के मौके पर बाहुबली-2 के गाने सोजा ज़रा पर खूबसूरत डांस करती नज़र आ रही है.
खूबसूरत ट्रेडिशनल आउटफिट में लड़की स्टेज पर बाहुबली-2 के सॉन्ग सोजा ज़रा पर डांस कर रही है. यह गाना मधुश्री भट्टाचार्जी ने गाया है. फिल्म के इस गाने पर अनुष्का शेट्टी ने परफॉर्म किया था. जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था. इस लड़की के डांस को भी इंटरनेट पर लोगों से ढेर सारा प्यार मिल रहा है. लड़की मोरे बंसी बजैया नंदलाला कन्हैया गाने पर बेहद खूबसूरती से डांस कर रही है. गाने के हर बोल पर लड़की अपने स्टेप्स कर रही है, जो उसके परफॉर्मेंस में चार चांद लगा देता है. वीडियो के मुताबिक, ये डांस जन्माष्टमी के मौके पर किया गया था. लेकिन, इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों की भर-भरकर तारीफें बटोर रहा है.
देखें Video:
यूजर्स कमेंट सेक्शन में लड़की के डांस की दिल खोलकर तारीफें कर रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे लोग डांस के दौरान जमकर तालियां बजा रहे हैं और डांस को एन्जॉय कर रहे हैं. लगभग डेढ़ मिनट की इस क्लिप में लड़की ने अपने डांस से लोगों का दिल खुश कर दिया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @officialneharikarana नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 52 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- खूबसूरत कोरियाग्राफी. दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत प्यारा डांस. तीसरे यूजर ने लिखा- अद्भुत परफॉर्मेंस. वैसे ये डांस वीडियो आपको कैसा लगा? कमेंट करके बताइए.
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
Maharashtra Board Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, स्टूडेंट्स हो जाए तैयार
Waves Summit 2025: स्टेलनी टोंग ने एनडीटीवी से कहा, भारत और चीन मिलकर बना सकते हैं ढेर सारी फिल्में….
Nainital Rape Case: बच्ची से रेप के बाद नैनीताल में उबाल, सूने होटल, खाली माल रोड, जानें क्या है हाल