Bigg Boss 18 के ग्रैंड प्रीमियर पर फैंस की नजर बनी हुई. जहां मेकर्स एक के बाद एक प्रोमो शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. इशी बीच एक प्रोमो काफी चर्चा में रहा, जिसमें एक कंटेस्टेंट खुद को कलर्स का बेटा कहते हुए नजर आते हैं और कहते हैं कि वह बिग बॉस में सबका बाप बनने आ रहे हैं.
Bigg Boss 18 के ग्रैंड प्रीमियर पर फैंस की नजर बनी हुई. जहां मेकर्स एक के बाद एक प्रोमो शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. इशी बीच एक प्रोमो काफी चर्चा में रहा, जिसमें एक कंटेस्टेंट खुद को कलर्स का बेटा कहते हुए नजर आते हैं और कहते हैं कि वह बिग बॉस में सबका बाप बनने आ रहे हैं. इसे देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए क्योंकि वह टीवी के हैंडसम हंक हैं, जो कलर्स के शक्ति अस्तित्व के एहसास की और मधुबाला जैसे सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. अगर आप अभी भी नहीं पहचान पाए कि वह कौन हैं तो हम बताते हैं. यह और कोई नहीं बल्कि एक्टर विवियन डिसेना हैं.
वह टीवी के पॉपुलर एक्टर्स की गिनती में नजर आते हैं, जो कई हिट टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि उनकी पर्सनल लाइफ बीते दिनों कुछ ज्यादा ही चर्चा में रही जब एक्टर ने बताया कि उन्होंने 2019 में ही इस्लाम धर्म अपना लिया था. इतना ही नहीं, उन्होंने विदेशी महिला से शादी करके भी सभी को चौंका दिया था. जबकि एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि उनकी पत्नी और चार महीने की बेटी है. विवियन ने पिछले साल शादी रचाई है, जिसे लेकर बॉम्बे टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने इस्लाम अपनाने पर कहा, “मेरी लाइफ में ज्यादा कुछ नहीं बदला है. मैं क्रिश्चियन परिवार में पैदा हुआ था और अब मैं इस्लाम फॉलो करता हूं. मैं साल 2019 से ही रमजान के महीने से ही इस्लाम धर्म को मानने लगा था. दिन में 5 बार इबादत करने से मुझे बहुत सुकून मिलता है”.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि साल 2013 में विवियन डीसेना ने पहली शादी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी से की थी, जिनसे उनका 2021 में तलाक हो गया. अपनी दूसरी शादी और बेटी के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, “मैं शादीशुदा हूं और चार महीने की बेटी का बाप भी हूं, इसमें कौन सी बड़ी बात है”.
गौरतलब है कि विवियन डीसेना ने इजिप्ट की पत्रकार नूरन अली से दूसरी शादी की है. हालांकि वह अपनी फैमिली को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं. लेकिन बिग बॉस 18 में आने के बाद वह उनकी फैमिली को कितना दूर रख पाते हैं यह देखना दिलचस्प होगा. काम की बात करें विवियन डीसेना ‘मधुबाला’ के अलावा ‘प्यार की ये एक कहानी’, ‘इश्क में मरजावां’ जैसे शोज में नजर आए हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
एलन मस्क की टेस्ला के CyberTruck का अल्ट्रा प्रो-लाइट वर्जन हुआ वायरल, पाकिस्तानियों के इस हुनर को देख लोगों ने जमकर काटी मौज
चाय के शौकीन एक बार जरूर देख लें ये VIDEO, सफर के दौरान चाय पीने से कर लेंगे तौबा
पार्किंग में पहले फ्लोर की दीवार तोड़ते हुए धड़ाम से नीचे गिरी कार, ड्राइवर की इस एक गलती की वजह से हुआ भयानक हादसा