बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले रविवार यानी 19 जनवरी को है, जिसमें कुछ ही घंटे बाकी है. वहीं शो के शनिवार के एपिसोड में आपको सेलेब्स की शो में एंट्री होते हुए दिखने वाली है.
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले रविवार यानी 19 जनवरी को है, जिसमें कुछ ही घंटे बाकी है. वहीं शो के शनिवार के एपिसोड में आपको सेलेब्स की शो में एंट्री होते हुए दिखने वाली है. जहां टॉप 6 विवियन डिसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, करणवीर मेहरा और चुम दरंग को सपोर्ट करने वाले सेलेब्स शो में पहुंचेंगे. इसका प्रोमो भी सामने आया है. लेकिन खास बात यह है कि मीडिया के तीखे सवालों पर रजत दलाल को सपोर्ट करने आए एल्विश यादव की बहस देखने को मिलेगी. इतना ही नहीं मीडियो द्वारा उन्हें बॉयकॉट कर दिया जाएगा.
दरअसल, बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा को सपोर्ट करने शिल्पा शिंदे और बरखा बिष्ट, चुम दरंग को प्रोड्यूसर संदीप सिकंद, विवियन डीसेना को विक्की जैन, अविनाश मिश्रा को प्रोड्यूसर वेद राज, ईशा सिंह को उनके भाई रुद्राक्ष सिंह और रजत दलाल को बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव नजर आएंगे.
Tomorrow’s Episode Promo – It will be Elvish Yadav vs Media ? pic.twitter.com/Ra96ubC3fH
— #BiggBoss_Tak? (@BiggBoss_Tak) January 17, 2025
? Media decided to BOYCOTT Elvish Yadav in Media Press Conference
Media alleged Elvish as Arrogant. Senior journalist mentioned to ‘boycott’ Elvish Yadav.
Majority of the journalists did not ask questions to Elvish.
Only in the end, a journalist asked Elvish as to why he…
— #BiggBoss_Tak? (@BiggBoss_Tak) January 17, 2025
सपोर्ट करने आए सेलेब्स और मीडिया के बीच बहस देखने को मिलेगी. बिग बॉस तक एक्स पेज के मुताबिक, इसी दौरान एल्विश यादव ने पत्रकारों से बहस और दुर्व्यवहार किया है.हाल ऐसा हुआ कि उन्हें बॉयकॉट करने का फैसला किया. इतना ही नहीं पूरे सेगमेंट के दौरान उनसे एक भी सवाल नहीं पूछा गया है. जबकि कहा गया कि आखिर में उनसे पूछा गया कि वह मीडिया को जिम्मेदार क्यों मान रहे हैं.
? Media Vs Elvish Yadav
Media asked Elvish Yadav that they’re facing the blame for ‘spreading the narrative’ and fans are trolling the journalists.
To which, Elvish replied, “Yeh sab paid media hi toh hai.”
Elvish further said that the journalists are only ‘supporting’ Karan…
— #BiggBoss_Tak? (@BiggBoss_Tak) January 17, 2025
? Heated Argument between Elvish Yadav and the Media
Media asked Elvish to justify if Rajat Dalal winning the show would be a justified winner due to the ‘cr¡minal charges’.
Elvish replied stating this all is the allegations which lead to the arguments.
— #BiggBoss_Tak? (@BiggBoss_Tak) January 17, 2025
खबरों के मुताबिक, एल्विश से पूछा गया कि बिग बॉस 18 में रजत अपनी विवादास्पद पृष्ठभूमि और आपराधिक आरोपों के कारण खिताब के सही विजेता कैसे होंगे. इस पर एल्विश ने कहा कि रजत के पास आरोपों से कहीं अधिक है. चर्चा तब और गरमा गई जब पत्रकारों ने नरेटिव फैलाने के लिए मीडिया को दोषी ठहराए जाने के विषय को उठाया गया. इस पर फाइनलिस्ट के फैंस द्वारा पत्रकारों को ट्रोल किए जाने के बारे में पूछे जाने पर, एल्विश ने कहा, “ये सब पेड मीडिया ही तो है.”. इतना ही नहीं एल्विश ने आगे यह भी कहा कि पत्रकार अन्य सभी फाइनलिस्टों की तुलना में केवल करणवीर मेहरा का समर्थन कर रहे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
दिल्ली: बुजुर्ग की हत्या कर फरार हुआ था अपराधी, पुलिस ने जाल बिछाकर 5 महीने बाद ऐसे किया अरेस्ट
राज बब्बर की बेटी की फोटो वायरल, खूबसूरती ऐसी पीछे छोड़ सकती है ऐश्वर्या-सुष्मिता, लोग बोले- हीरोइन हो तो ऐसी
बेकार समझ कर फेंक देते हैं लहसुन के छिलके, तो जान लें इसके चमत्कारी फायदे