Kitchen Hack Video: वीडियो एक महिला गर्म आलू को छीलने का शॉर्टकट बता रही है, जिसे देखकर यकीनन आप भी हैरान रह जाएंगे.
Easy Hack For Peeling Boiled Potatoes: सब्जियों में आलू ही सिर्फ ऐसा है, जो हर सब्जी के साथ एडजस्ट हो जाता है. वहीं बात जब आलू के पराठे या फिर समोसे की हो तो क्या ही कहने, जो हर किसी के फेवरेट होते हैं, लेकिन इन सबमें जो सबसे बड़ा काम है वो है आलू को उबालने के बाद उसे ठंडा करके छीलने में. अगर आलू गर्म हो तो छिलका उतारने में समय के साथ-साथ हाथ भी जलते हैं, वहीं ठंडे होने के बाद भी ये सिरदर्द ही साबित होते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे सांप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे? हाल ही में इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला गर्म आलू को छीलने का शॉर्टकट बता रही है, जिसे देखकर यकीनन आप भी हैरान रह जाएंगे. हो सकता है ये तरीका आपके भी काम आ जाए.
यहां देखें वीडियो
बिना हाथ जलाए उबले आलू कैसे छीलें (Boiled Aloo Peeling Hack)
यूं तो सोशल मीडिया पर किचन हैक्स के कई वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. इनमें से कुछ ऐसे होते हैं जो वास्तव में उपयोगी साबित होते हैं, जबकि कुछ बाद में फ्लॉप आइडिया के रूप में सामने आते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा शॉर्टकट तरीका सामने आया है, जो आलू छीलने के काम को बेहद मजेदार बना रहा है. इस वीडियो में एक महिला गर्म आलू को छीलने का अनोखा तरीका दिखा रही हैं, जिसे देखकर आपको यकीन नहीं होगा. वीडियो में महिला पूरियों को तलकर निकालने वाली कलछी को उल्टा कर महिला उस पर आलू को रख देती है और अगले ही पल एक गर्म आलू को कलछी पर रखती हैं और जोर से दबा देती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, वो जैसे ही आलू को दबाती हैं, वह कटोरे में गिर जाता है, जबकि आलू का छिलका कलछी में ही रह जाता है.
आलू छीलने का नया शॉर्टकट (Easy Way to Peel Boiled Potatoes)
आलू छीलने का यह नया तरीका उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है, जिन्हें आलू छीलने में समय लगाना पसंद नहीं है या जिनके पास पर्याप्त समय नहीं है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग दंग रह गए हैं और इसे तुरंत अपनाने की सलाह दे रहे हैं. कई लोग इसे एक क्रांतिकारी आइडिया मान रहे हैं और अपने अनुभव साझा कर रहे हैं. इस तरह के किचन हैक्स ना केवल रोजमर्रा के काम को आसान बनाते हैं, बल्कि वे कुकिंग को भी एक मजेदार अनुभव में बदल देते हैं. अब आलू छीलने का यह शॉर्टकट आपको भी अपनी रसोई में आजमाना चाहिए. अगर आप भी इस अनोखे तरीके को अपनाने का सोच रहे हैं, तो यह वीडियो जरूर देखें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को aroob_jattoii नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
ये भी देखेंः- पीठ पर ऑटो चढ़ाकर लड़की ने लगाए पुश-अप
NDTV India – Latest
More Stories
उत्तर प्रदेश अगले 4 वर्षों में ‘वन ट्रिलियन डॉलर’ की अर्थव्यवस्था बनेगा : CM योगी
महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बना जल जीवन मिशन पवेलियन, लोगों ने की PM मोदी की तारीफ
आखिर जगन रेड्डी के करीबी विजयसाई रेड्डी ने राजनीति छोड़ने फैसला क्यों लिया?