बिहार सरकार की पूर्व मंत्री और राजद नेत्री बीमा भारती से रंगदारी की मांग की गई है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है.
बिहार के पूर्णिया जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां बिहार सरकार की पूर्व मंत्री और राजद नेत्री बीमा भारती से रंगदारी की मांग की गई है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को राजद नेत्री को फोन पर रंगदारी मांगी गई और उसे जान से मारने की धमकी दी गई. इस मामले में पूर्व मंत्री द्वारा पटना के फुलवारीशरीफ थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की गई है.
पति-बेटा जेल में, घर में घुकर मार देंगे
बीमा भारती के अनुसार, उनके मोबाइल पर मोबाइल नं 8709124745 से फ़ोन आया. लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया. तब उनके भाई के नंबर पर फ़ोन कर धमकी दी गई. फ़ोन करने वाला कह रहा था कि उसका पति और बेटा जेल में है, घर में घुसकर मार देंगे.

सास-ससुर की पहले हो चुकी है हत्या
बीमा भारती ने दिए पुलिस शिकायत में कहा कि फोन करने वाला पैसे की भी बात कर रहा था. बीमा भारती ने कहा कि उसके बेटे की हत्या 2018 में हो चुकी है, उससे पहले सास-ससुर की हत्या हुई, वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. पुलिस विधायक से मिली शिकायत के आधार पर जांच कर रही है.
NDTV India – Latest
More Stories
J&K के रामबन में बाढ़ का तांडव, कई घर बहे, रास्ते बंद… देखें तबाही के बाद अब कैसे हैं हालात
पतंजलि योगपीठ और अवधेश प्रताप विश्वविद्यालय के बीच एमओयू, योग और आयुर्वेद से संबंधित पाठ्यक्रमों का होगा संचालन
सांसद अमृतपाल पर लगा NSA एक साल के लिए और बढ़ा, पिता बोले- ये मतदाताओं के साथ विश्वासघात