Bhagalpur Blast: बिहार में खेल के दौरान हुए ब्लास्ट में 3 बच्चे ज्यादा झुलस गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बिहार के भागलपुर में मंगलवार दोपहर 2 बजे के आसपास शाहजंगी मैदान समीप अचानक बम ब्लास्ट हुआ है, जिसमें वहां खेल रहे 7 बच्चे इसकी चपेट में आ गए. खेल के दौरान हुए ब्लास्ट में 3 बच्चे ज्यादा झुलस गए हैं, बाकी चार की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज हुआ कि बम की आवाज लगभग 1 किमी दूर तक सुनाई दी. धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सिटी एसपी के. रामदास के मुताबिक, मौके पर फॉरेंसिक टीम मौजूद है. ब्लास्ट हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंही मैदान में हुआ है. मन्नू की मां रुक्सार ने कहा कि ‘बम कैसे फटा, नहीं पता. आवाज सुनकर हम निकले तो देखा बच्चा खून से लथपथ था. बहुत तेज धमाका हुआ था. मैं अपने दो बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंची. बच्चा शाहजंगी मैदान समीप खेलने गया था.
2023 में बगीचे में झाड़ियों में हुआ था ब्लास्ट
15 जून 2023 को भागलपुर में बम विस्फोट हुआ था. धमाके में 2 बच्चे जख्मी हुए थे. ये घटना नाथनगर इलाके के मनोहरपुर में हुई थी. मनोहरपुर गांव के बगीचे में एक चबूतरे के पास झाड़ियों के बगल में बम रखा था. इसी दौरान आम चुनने गए दो बच्चे इसकी चपेट में आ गए. इस ब्लास्ट में धर्मेंद्र चौरसिया के बेटे बालवीर (6) और किसू कुमारी (8) घायल हो गए थे. धमाके की आवाज करीब आधे किलोमीटर तक सुनाई दी.
3 साल पहले 14 लोगों की धमाके में हुई थी मौत
4 मार्च 2022 को भागलपुर में बम बनाते समय हुए विस्फोट में 14 लोगों की मौत हो गई थी. रात करीब 11.30 बजे जबरदस्त धमाका हुआ. इससे करीब 5 किमी तक का इलाका दहल उठा. वहीं, बम फटने से चार घर ढह गए. 14 शव निकाले गए थे. इसके अलावा विस्फोट में 10 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे.
NDTV India – Latest
More Stories
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला
UPSC CSE Topper: यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, शक्ति दुबे ने किया टॉप, टॉपर्स की लिस्ट देखें
चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 22 जगहों के नाम बदले, सीएम पेमा खांडू बोले- ‘ये उनका पुराना हथकंडा’