बिहार के भागलपुर में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजों के बीच झड़प, फायरिंग में एक की मौत
बिहार के नवगछिया में 2 गुटों में हुए झड़प में एक शख्स की मौत हो गई.जानकारी के अनुसार दो सगे भाई के बीच मामूली विवाद में फायरिंग की घटना हो गई. दोनों ही केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे हैं. एक की मौत हो गई है वहीं दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जगतपुर निवासी जयजीत यादव और विकल यादव में मामूली विवाद चल रहा था. इसी दौरान एक भाई ने दूसरे भाई पर फायरिंग कर दी.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद घायल भाई ने हथियार छीन कर हमलावर भाई को भी गोली मार दी. दोनों घायल भाईयों को तत्काल भागलपुर लाया गया.वहां डॉ एनके यादव के नर्सिंग होम पर एक भाई विकल यादव को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि जयजीत की हालत चिकित्सकों ने नाजुक बताई है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है जिससे इस घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके.
NDTV India – Latest
More Stories
जीनत अमान की हमशक्ल का वीडियो वायरल, एक्ट्रेस के गाने पर दिए ऐसे एक्सप्रेशन फैंस रह गए हक्के-बक्के, बोले- 19-20 का भी अंतर नहीं
बहराइच में तेज रफ्तार डबल डेकर बस का कहर, शादी में शामिल होने जा रहे लोगों के ऑटो को मारी टक्कर, 7 की मौत
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, पुलिस को देखते ही पकड़ लिए कान, बोलीं- Sorry