February 21, 2025
बिहार के राजकुमार का भगदड़ में उजड़ गया परिवार, पत्नी बेटी की मौत

बिहार के राजकुमार का भगदड़ में उजड़ गया परिवार, पत्नी-बेटी की मौत​

Bihar Navada Resident Rajkumar's Family: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में कई परिवार उजड़ गए. बिहार के नवादा जिले के रहने वाले राजकुमार मांझी भी उनमे से एक हैं.

Bihar Navada Resident Rajkumar’s Family: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में कई परिवार उजड़ गए. बिहार के नवादा जिले के रहने वाले राजकुमार मांझी भी उनमे से एक हैं.

Bihar Navada Resident Rajkumar’s Family: बिहार के नवादा जिले के कादिरगंज थाना के पटवा सराय के राज कुमार मांझी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ऐसा जख्म मिला है, जिसे वो जिंदगी भर भूल नहीं पाएंगे. वो तो नया घर पाने की उम्मीदें लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. बिहार के नवादा जाना था. भविष्य को लेकर कई अरमान थे. मगर अचानक भगदड़ मची और सारे सपने उस भगदड़ में रौंद दिए गए.

राजकुमार के साथ क्या हुआ

पटवासराय के जितेंद्र मांझी ने बताया कि उनका भाई राज कुमार मांझी इंदिरा आवास और आधार कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के साथ घर आ रहा था, लेकिन शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना में राजकुमार मांझी की पत्नी शांति देवी (40 वर्ष) और बेटी पूजा कुमारी (8 वर्ष) की मौत हो गई. बेटा अविनाश और राज कुमार बच गए हैं. राज कुमार मांझी के मुताबिक, वह 7 नंबर प्लेटफॉर्म पर सवा दस बजे रात में नवादा के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए सीढ़ी से उतर रहे थे, तभी भगदड़ मची. इस घटना में उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई, जबकि बेटा गायब हो गया. बेटे के जिंदा होने की खबर एक व्यक्ति ने फोन पर दी है. बहरहाल, इस घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है.

रेलवे ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये अनुग्रह राशि के तौर पर देने की घोषणा की है. इसने कहा कि गंभीर रूप से घायलों को ढाई-ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे.

नीतीश कुमार ने क्या कहा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को रविवार को ‘‘बेहद दुखद” घटना बताया. इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने के बाद कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी सरकार बिहार के भगदड़ पीड़ितों की मदद करेगी. भगदड़ के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा, ‘‘मुझे इसके बारे में पता चला. यह बहुत दुखद घटना है. बिहार के भी लोग प्रभावित हुए हैं… हमने उनके परिवारों की मदद करने का फैसला किया है.” बिहार सरकार ने भगदड़ में मारे गए राज्य के लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.