जहानाबाद में हुड़दंगियों ने पुलिस टीम पर ईट-पत्थर से हमला कर दिया. इस घटना में एक पुलिस कर्मी घायल हो गया, जबकि कई अन्य पुलिस कर्मियों और राहगीरों को भी चोटें आईं.
बिहार के जहानाबाद में होली के दूसरे दिन मटका फोड़ होली का आयोजन किया गया था. लेकिन इस आयोजन के दौरान मटका फोड़ने को लेकर विवाद हो गया और हुड़दंगियों ने पुलिस टीम पर ईट-पत्थर से हमला कर दिया. इस घटना में एक पुलिस कर्मी घायल हो गया, जबकि कई अन्य पुलिस कर्मियों और राहगीरों को भी चोटें आईं. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के पास नया टोला मोहल्ले में हुई.
मटका फोड़ होली का आयोजन पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग एनएच-83 पर किया गया था. आयोजन के दौरान मटका फोड़ने में काफी जदोजहद के बाद भी मटका नहीं टूटा. इसी बीच, एक लड़के ने डंडा मारकर मटका को तोड़ दिया, जिससे लोग आपस में ही भिड़ गए. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने पुलिस पर ही ईट-पत्थर से हमला बोल दिया.
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिससे भीड़ तितर-बितर हो गई. इस घटना के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जबकि कई अन्य पुलिसकर्मियों और राहगीरों को भी चोटें आईं. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रित किया जा सका और बड़ी अनहोनी को टाला जा सका.
हिंसक घटना में टाइगर मोबाइल के एक पुलिसकर्मी विकाश कुमार का सिर फूट गया, जबकि कई अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं. घटना की सूचना मिलने पर एसडीओ और एसडीपीओ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और हुड़दंगियों को पकड़कर हिरासत में लिया. एसडीपीओ ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर हुड़दंगियों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जहानाबाद के एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि जहानाबाद में, जिस जगह पर हम खड़े हैं, उसी जगह पर मटकी फोड़ने की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. कार्यक्रम का मुख्य आयोजक इस बात से नाराज था कि किसी और ने मटकी फोड़ दी है. इसलिए, कार्यक्रम के समापन के बाद, यहां हाथापाई हुई. हमने कुछ लोगों को प्रिवेंटिव डिटेंशन एक्ट के तहत पकड़ा है, 6 लोग अभी हमारी हिरासत में हैं. उनका सत्यापन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम फेसबुक पर लाइव था और इसके कई वीडियो फुटेज और गवाह उपलब्ध हैं…आगे की जांच की जाएगी.
NDTV India – Latest
More Stories
Monalisa Looks: महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा का स्टाइल है सबसे हटकर, इन 5 लुक्स को देखकर तो उड़ गए फैंस के होश
घायल लंगूर इलाज करवाने खुद दवा की दुकान पहुंचा, फिर ऐसे करवाई मरहम पट्टी, यूजर्स बोले- अगर यह इंसान होता तो…
सुनीता विलियम्स के सामने जब आया ‘एलियन’, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर यह क्या नजर आया- VIDEO देखिए