April 2, 2025
बिहार बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट: टॉपर्स की हैट ट्रिक, 2 छात्राओं और 1 छात्र ने मिलकर किया टॉप

बिहार बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट: टॉपर्स की हैट-ट्रिक, 2 छात्राओं और 1 छात्र ने मिलकर किया टॉप​

बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में साक्षी ने मारी बाजी, बनीं टॉपर

बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में साक्षी ने मारी बाजी, बनीं टॉपर

बिहार बोर्ड रिजल्ट 10th 2025: बिहार में बेटियों ने फिर कमाल किया है. 12वीं में तीनों स्ट्रीम में टॉप करने के बाद 10वीं मे भी बेटियों ने मैदान मारा है. शनिवार को घोषित बिहार बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट में टॉपर्स की हैट-ट्रिक लगी है. इनमें बेटियों ने बाजी मारी है. दो छात्राओं और एक छात्र ने मिलकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है. तीनों के 489 नंबर आए हैं. जानिए कौन कौन हैं 10वीं में बिहार बोर्ड के ये 3 टॉपर्स-

  • समस्तीपुर की साक्षी टॉपर बनी हैं. (नंबर: 489, पर्सेंट: 97.8%)
  • भोजपुर के रंजन ने भी टॉप किया है (नंबर: 489, पर्सेंट: 97.8%)
  • पश्चिम चंपारण के गहेरी की अशु टॉपर हैं (नंबर: 489, पर्सेंट: 97.8%)

Bihar Board Result Kaise Check karen

(आप फटाफट अपना रिजल्ट यहां देख सकते हैं. क्लिक करें)

टॉप 10 में 123 छात्र-छात्राएं
बिहार बोर्ड के मैट्रिक के रिजल्ट की खास बात यह है कि टॉप 10 में 123 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. टॉपर्स की बात करें तो लड़के और लड़कियों के बीच गजब कंपीटिशन चला है. टॉप 10 में आए 123 में 60 छात्राएं और 60 छात्र शामिल हैं.

कितने हुए पास

बिहार में 15.58 लाख बच्चों ने 10वीं का एग्जाम दिया था. बोर्ड एग्जाम में 12 लाख 79 हजार 294 छात्र सफल घोषित किए गए हैं.

पूरे बिहार में 10वीं में कितने फर्स्ट

  • फर्स्ट डिविजन: 4 लाख 70 हजार 845
  • सेकेंड डिविजन: 2 लाख 84 हजार 12
  • थर्ड डिविजन: 3 लाख 7 हजार 792

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.