Bihar Raid: जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण बेतियां में पोस्टेड हैं. उनके कार्यालय समेत अन्य ठिकानों पर रेड चल रही है. शुरुआती जांच में उनके यहां से बड़ी तादात में नकदी मिली है. चल-अचल संपत्ति भी बरामद की गई है.
बिहार में जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के आवास समेत कई ठिकानों पर सुबह से बिहार विजिलेंस टीम की छापेमारी चल रही है. उनके घर दरभंगा, मधुबनी, बेतिया, और समस्तीपुर समेत अन्य ठिकानों पर विजिलेंस की चार टीमें छापेमारी कर रही है. ये रेड बिहार स्पेशल सर्विलेंस यूनिट के ADG पंकज कुमार दराद के निर्देश पर की गई है. उनके ठिकानों से करोड़ों रुपए नकद बरामद किए गए हैं. रकम इतनी ज्यादा है कि गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई है.
करोड़ों की नकदी, मंगवाई नोट गिनने की मशीन
करोड़ों की नकदी के साथ ही उनके ठिकानों से चल-अचल संपत्ति भी बरामद की गई है. उनके ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन और छापेमारी अभी भी जारी है. जिला शिक्षा अधिकारी के घर से इतनी रकम बरामद हुई है कि गिनना भी मुश्किल हो रहा है. सुबह से छापेमारी लगातार जारी है. किसी को भी घर के अंदर जाने या भीतर से बाहर आने की परमिशन नहीं है. पिछले कई घंटों से विजिलेंस की टीम उनके घर पर मौजूद है. बता दें कि जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण पिछले 3 सालों से बेतिया में पोस्टेड हैं. उनके कार्यालय में भी ये छापेमारी चल रही है.
घर से अब तक 1.87 करोड़ से ज्यादा मिले
बता दें कि रजनीकांत प्रवीण पश्चिम चंपारण के जिला शिक्षा अधिकारी हैं.उनके तीन से ज्यादा ठिकानों पर विजिलेंस की टीम छापेमारी कर रही है. उन पर आय से अधिक संपत्ति मामले में ये कार्रवाई चल रही है. शिक्षक संगठनों ने भी उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.सामने आई जानकारी के मुताबिक रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों से अब तक 1.87 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का पता चल चुका है. उन पर करीब 3 करोड़ की संपत्ति होने का आरोप है.
NDTV India – Latest
More Stories
भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, जानिए 4 दिनों की यात्रा का पूरा शेड्यूल
Sunscreen लगाने के बाद भी टैन हो रही है स्किन? डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया किन गलतियों की वजह से डार्क पड़ जाती है त्वचा
Priyanka Chopra मेकअप छुड़ाने के लिए लगाती हैं यह तेल, इस सस्ती चीज से चेहरा हो जाता है अच्छी तरह साफ