Bihar Liquor Seized: गिरफ्तार ट्रक चालक ने शराब की खेप को धान की भूसी के बोरे के बीच छिपाकर रखा था. ट्रक में कुल 359 कार्टन शराब (3231 लीटर) लदी हुई थी. खेप झारखंड के हजारीबाग से वैशाली जा रही थी.
बिहार में लागू शराबबंदी कानून के बावजूद शराब तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार में शराब लाना, पीना और रखना अपराध की श्रेणी में आता है, लेकिन तस्कर पुलिस की मिलीभगत से शराब की बड़ी खेप राज्य में पहुंचाने के लिए नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं. हालांकि, पुलिस अक्सर इन तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर देती है. पुलिस ने झारखंड से वैशाली जा रही 56 लाख रुपये की शराब की बड़ी खेप जब्त की है. यह शराब ट्रक के जरिए तस्करी कर लाई जा रही थी.
धान की भूसी में छिपाई गई शराब
गिरफ्तार ट्रक चालक ने शराब की खेप को धान की भूसी के बोरे के बीच छिपाकर रखा था. ट्रक में कुल 359 कार्टन शराब (3231 लीटर) लदी हुई थी. खेप झारखंड के हजारीबाग से वैशाली जा रही थी. गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान वैशाली जिले के गरौल थाना क्षेत्र के बस्ती सरसीकन किशनपुर गांव निवासी सीताराम पासवान के रूप में हुई है. चालक से पूछताछ के आधार पर पुलिस अन्य शराब माफियाओं और धंधेबाजों की तलाश में जुट गई है.
ट्रक में लगे जीपीएस से निगरानी
पुलिस ने बताया कि तस्करी के लिए इस्तेमाल किए गए ट्रक में जीपीएस लगा हुआ था, जिससे शराब माफिया वाहन की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे. पुलिस ने ट्रक से एक फास्ट ट्रैक कार्ड, एक जीपीएस डिवाइस और एक कीपैड मोबाइल भी जब्त किया है.
कैसे पकड़ी गई खेप?
सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल के अनुसार, गुप्त सूचना मिलने के बाद वरीय अधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने वाहन जांच अभियान तेज कर दिया. चालक ने वाहन सड़क किनारे खड़ा कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. पुलिस का कहना है कि मामले की तह तक जाने और तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए कार्रवाई जारी है.
NDTV India – Latest
More Stories
अचानक आदमपुर एयरबेस क्यों पहुंचे PM मोदी? इन जोशीली तस्वीरों में पाक लिए मेसेज छिपा है
CBSE 12th Result 2025 LIVE: सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी, जवाहर नवोदय विद्यालय सबसे आगे
CBSE 10th Results 2025 LIVE: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी, 93.66% स्टूडेंट हुए पास, ये रहा Direct Link