मुजफ्फरपुर (ग्रामीण) पुलिस अधीक्षक विद्या सागर ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि पुरुष मुजफ्फरपुर के सकरा क्षेत्र का निवासी है. संबंधित थाने को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं.
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक प्रेमी जोड़े को खंभे से बांधकर भीड़ द्वारा पिटाई किए जाने की घटना सामने आई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार दोनों रिलेशनशिप में थे. लेकिन स्थानीय लोगों ने उनके साथ होने पर आपत्ति जताई. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला खंभे से बंधी हुई है और चीख रही है. उसके हाथ रस्सी से खंभे पर बांधे गए हैं. वहीं, पुरुष को उसी खंभे से बंधा हुआ दिखाया गया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला समस्तीपुर जिले की रहने वाली है, जबकि पुरुष मुजफ्फरपुर जिले का निवासी है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
मुजफ्फरपुर (ग्रामीण) पुलिस अधीक्षक विद्या सागर ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि पुरुष मुजफ्फरपुर के सकरा क्षेत्र का निवासी है. संबंधित थाने को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं. मुझे इस घटना के बारे में तब पता चला जब कुछ लोगों ने यह वीडियो व्हाट्सएप पर भेजा. पुलिस इस मामले में शामिल आरोपियों की पहचान करने और घटना की सच्चाई का पता लगाने के लिए कार्रवाई कर रही है.
NDTV India – Latest
More Stories
महाकुंभ में टीम योगी : मीटिंग के बाद गंगा में आस्था की डुबकी; फिर किया भोजन; देखें VIDEO
इस ड्रेस के आगे फैल है उर्फी जावेद के सारे डिजाइन, वायरल तस्वीरें देख लोग हो रहे शॉक्ड
अंधेरे से डरता है आपका बच्चा? अकेले रहने से घबराता है, तो इन 5 आसान तरीकों से करें बच्चे के डर को दूर