April 2, 2025
बिहार में फांसी पर लटकी मिली आश्रय गृह की महिला अधिकारी, मौत की वजह की तलाश में पुलिस

बिहार में फांसी पर लटकी मिली आश्रय गृह की महिला अधिकारी, मौत की वजह की तलाश में पुलिस​

एसडीपीओ ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि उसने अपने पति से व्हाट्सऐप वीडियो कॉल पर बात करने के बाद यह कदम उठाया. वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली थी.

एसडीपीओ ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि उसने अपने पति से व्हाट्सऐप वीडियो कॉल पर बात करने के बाद यह कदम उठाया. वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली थी.

बिहार के नवादा में सरकारी आश्रय गृह की 35 साल की एक महिला अधिकारी अपने आवास पर पंखे से लटकी मिली. पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है, वो आश्रय गृह की अधीक्षक थी.

बताया जाता है कि उसने अपने पति गणेश कुमार से व्हाट्सएप के जरिए वीडियो कॉल पर बात की. उसके बाद महिला अधिकारी ने पंखे में फंदा लगाकर जान दे दी.

मृतका प्रियंका कुमारी उतर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली थी और बिहार के नवादा नगर थाना क्षेत्र के बुधौल गांव स्थित अपने सरकारी आवास में अकेली रहती थी. बताया जाता है कि सोमवार सुबह उसने अपने पति गणेश कुमार से व्हाट्सएप के जरिए वीडियो कॉल पर बात की. उसने अपने पति को कहा कि वो आत्महत्या करने जा रही है. जिसके बाद उसने ये कदम उठाया.

नवादा के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) हुलास कुमार ने बताया, “सोमवार को जिले के नगर पुलिस थानान्तर्गत बुधौल गांव में अपने सरकारी क्वार्टर में वह पंखे से लटकी मिली.” उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, लेकिन घटना के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

Latest and Breaking News on NDTV

एसडीपीओ ने बताया, “शुरुआती जांच में पता चला है कि उसने अपने पति से व्हाट्सऐप वीडियो कॉल पर बात करने के बाद यह कदम उठाया. वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली थी. उसका मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य सामान जब्त कर लिया गया है.”

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञ भी घटनास्थल से वैज्ञानिक सबूत इकट्ठा कर रहे हैं. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

गौरतलब है कि बुधौल में करीब एक साल से यह आश्रय गृह चल रहा था. 24 फरवरी 2024 को नवादा में इसका उद्घाटन हुआ था. इसके बाद से ही प्रियंका कुमारी नवादा में अधीक्षक के पद पर कार्यरत थी.

प्रियंका सरकारी आवास में अकेली रहती थी. घटना की सूचना के बाद उनके परिजन गोरखपुर से नवादा पहुंचे. पति गणेश कुमार सिवान के रहने वाले हैं. इधर आश्रय गृह में घटना के बाद से सन्नाटा पसरा है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.