अवैध निर्माण को हटाने गए नगर निगम के सिटी मैनेजर पवन कुमार ने कहा कि स्थानीय लोग कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि अपने स्तर से उन लोगों ने पुल का निर्माण कराया है. अब अधिकारी जैसा आदेश देंगे मामले में वैसा ही एक्शन लिया जाएगा. पढ़ें पंकज भारतीय की रिपोर्ट…
पुल बने या ध्वत हो, बिहार इन खबरों को लेकर हमेशा चर्चा में बना रहता है. इस बार भू माफियाओं ने ऐसा कारनामा कर डाला, जिसकी वजह से राज्य एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. पूर्णियां के रहमतनगर में कारी कोसी नदी पर भू माफियाओं ने निजी पुल ही बना डाला. इस बात की खबर नगर नगम को कानों कान नहीं लगी. इन लोगों ने पहले निजी तौर पर एक पुल बनवाया. अब वह इसके पास खरीदी गई जमीन को कई गुना ज्यादा कीमतों में बेचने की कोशिश में हैं.
पुल बन गया, नगर निगम को पता ही नहीं
जानकारी के मुताबिक माफियाओं ने नदी पार कौड़ी के भाव जमीन खरीदी है. इसी जमीन के पास नदी पर उन्होंने निजी पुल बनवा दिया. अब इस जमीन की वह कई गुना ज्यादा कीमत वसूलने की फिराक में हैं. नगर निगम कमिश्नर का कहना है कि नदी पर पुल बनाए जाने का कोई भी योजना नगर निगम में है ही नहीं. इस बारे में जानकारी हासिल कर कार्रवाई क जाएगी.
अवैध पुल को तोड़ने नहीं दे रहे स्थानीय
बता दें कि शिकायत मिलने पर गुरुवार को नगर निगम की टीम पुल तोड़ने के लिए जेसीबी के साथ निर्माण स्थल पर पहुंची तो स्थानीय लोग विरोध में उतर आए. टीम को बिना तोड़फोड़ किए ही वापस लौटना पड़ा. दरअसल स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल निर्माण से उन्हें सुविधा होगी.
बिहार में भू माफियाओं की करतूत
अवैध निर्माण को हटाने गए नगर निगम के सिटी मैनेजर पवन कुमार ने कहा कि स्थानीय लोग कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि अपने स्तर से उन लोगों ने पुल का निर्माण कराया है. अब अधिकारी जैसा आदेश देंगे मामले में वैसा ही एक्शन लिया जाएगा. हैरानी की बात ये है कि पुलिस निर्माण किसी ने भी करवाया हो, नगर निगम को इसकी भनक कैसे नहीं लगी. बिना परमिशन बनवाया जा रहा पुल है तो अवैध ही. प्रशासन पर ये बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.
NDTV India – Latest
More Stories
वजन घटाना है तो बच्चे बन जाएं! सिर्फ 3 आदतों से दिखने लगेगा बदलाव, न्यूट्रिशनिस्ट ने दी सलाह
किस क्रिकेटर के साथ राजस्थान रॉयल्स को चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट करने पहुंची थीं मलाइका अरोड़ा, डेटिंग की खबरों को मिली हवा!
समाज में आशा, सद्भाव की भावना को बढ़ाए…: पीएम मोदी ने देशवासियों की दी ईद की मुबारकबाद