March 31, 2025
बिहार में भू माफियाओं की करतूत, नदी पर बना दिया निजी पुल; नगर निगम को भनक तक नहीं लगी

बिहार में भू माफियाओं की करतूत, नदी पर बना दिया निजी पुल; नगर निगम को भनक तक नहीं लगी​

अवैध निर्माण को हटाने गए नगर निगम के सिटी मैनेजर पवन कुमार ने कहा कि स्थानीय लोग कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि अपने स्तर से उन लोगों ने पुल का निर्माण कराया है. अब अधिकारी जैसा आदेश देंगे मामले में वैसा ही एक्शन लिया जाएगा. पढ़ें पंकज भारतीय की रिपोर्ट...

अवैध निर्माण को हटाने गए नगर निगम के सिटी मैनेजर पवन कुमार ने कहा कि स्थानीय लोग कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि अपने स्तर से उन लोगों ने पुल का निर्माण कराया है. अब अधिकारी जैसा आदेश देंगे मामले में वैसा ही एक्शन लिया जाएगा. पढ़ें पंकज भारतीय की रिपोर्ट…

पुल बने या ध्वत हो, बिहार इन खबरों को लेकर हमेशा चर्चा में बना रहता है. इस बार भू माफियाओं ने ऐसा कारनामा कर डाला, जिसकी वजह से राज्य एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. पूर्णियां के रहमतनगर में कारी कोसी नदी पर भू माफियाओं ने निजी पुल ही बना डाला. इस बात की खबर नगर नगम को कानों कान नहीं लगी. इन लोगों ने पहले निजी तौर पर एक पुल बनवाया. अब वह इसके पास खरीदी गई जमीन को कई गुना ज्यादा कीमतों में बेचने की कोशिश में हैं.

पुल बन गया, नगर निगम को पता ही नहीं

जानकारी के मुताबिक माफियाओं ने नदी पार कौड़ी के भाव जमीन खरीदी है. इसी जमीन के पास नदी पर उन्होंने निजी पुल बनवा दिया. अब इस जमीन की वह कई गुना ज्यादा कीमत वसूलने की फिराक में हैं. नगर निगम कमिश्नर का कहना है कि नदी पर पुल बनाए जाने का कोई भी योजना नगर निगम में है ही नहीं. इस बारे में जानकारी हासिल कर कार्रवाई क जाएगी.

अवैध पुल को तोड़ने नहीं दे रहे स्थानीय

बता दें कि शिकायत मिलने पर गुरुवार को नगर निगम की टीम पुल तोड़ने के लिए जेसीबी के साथ निर्माण स्थल पर पहुंची तो स्थानीय लोग विरोध में उतर आए. टीम को बिना तोड़फोड़ किए ही वापस लौटना पड़ा. दरअसल स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल निर्माण से उन्हें सुविधा होगी.

बिहार में भू माफियाओं की करतूत

अवैध निर्माण को हटाने गए नगर निगम के सिटी मैनेजर पवन कुमार ने कहा कि स्थानीय लोग कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि अपने स्तर से उन लोगों ने पुल का निर्माण कराया है. अब अधिकारी जैसा आदेश देंगे मामले में वैसा ही एक्शन लिया जाएगा. हैरानी की बात ये है कि पुलिस निर्माण किसी ने भी करवाया हो, नगर निगम को इसकी भनक कैसे नहीं लगी. बिना परमिशन बनवाया जा रहा पुल है तो अवैध ही. प्रशासन पर ये बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.