January 19, 2025
बिहार: शराब पीकर स्कूल पहुंच गए हेड मास्टर और टीचर, गांववालों ने किया पुलिस के हवाले

बिहार: शराब पीकर स्कूल पहुंच गए हेड मास्टर और टीचर, गांववालों ने किया पुलिस के हवाले​

नालंदा के एक स्कूल में शिक्षक और हेडमास्टर दोनों शराब की नशे में स्कूल पहुंच गए. जब ग्रामीणों को इस बात पता चला तो स्कूल में हंगामा हो गया और पुलिस बुलानी पड़ी. (रवि रंजन की रिपोर्ट)

नालंदा के एक स्कूल में शिक्षक और हेडमास्टर दोनों शराब की नशे में स्कूल पहुंच गए. जब ग्रामीणों को इस बात पता चला तो स्कूल में हंगामा हो गया और पुलिस बुलानी पड़ी. (रवि रंजन की रिपोर्ट)

बिहार के नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय गुलनी में हेड मास्टर और शिक्षक नशे की हालत में स्कूल पहुंच गए. दोनों लड़खाते हुए बच्चों से अनाप-शनाप बोल रहे थे. इतना ही नहीं शराबी शिक्षक तो खड़े रहने की हालत में नहीं थे. कुछ देर के बाद वह गिर गए. जब इसकी भनक ग्रामीणों की लगी तो वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रमीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शराबी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार शिक्षक स्कूल के प्रधानाध्यापक नागेंद्र प्रसाद और नियोजित शिक्षक सुबोध कुमार हैं. पुलिस द्वारा नशे की पुष्टि किए जाने के बाद दोनों को विभाग ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है. बताया जाता है कि नशे की हासत में शिक्षक ग्रामीणों से गाली-गलौज करने लगे. शिक्षक की हालत ऐसी थी कि उन्हें टांगकर पुलिस वाहन तक पहुंचाया गया. गांव के युवकों ने शराबी शिक्षकों का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया.

दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि जांच में दोनों शिक्षकों के नशे में होने की पुष्टि हुई. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार ने बताया कि पुलिस जांच में नशे की पुष्टि के बाद दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.