दिल्ली कंट्रोल रूम को बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में बम की खबर मिली थी. इसके बाद गोंडा के SP समेत सिविल पुलिस के 2 ASP, 1 CO समेत नगर कोतवाली पुलिस ट्रेन में डॉग स्क्वायड के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान RPF, GRP के जवान भी ट्रेन के सभी बोगियों में मौजूद रहे.
फ्लाइट्स के बाद अब ट्रेन में बम होने की खबर आने लगी है. शुक्रवार को बिहार के दरभंगा से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना मिली. सूचना के बाद ऐहतिहातन ट्रेन को यूपी के गोंडा स्टेशन पर रोक दिया गया और ट्रेन में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली. बाद में बम वाली बात महज अफवाह निकली.
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली कंट्रोल रूम को बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में बम की खबर मिली थी. इसके बाद गोंडा के SP समेत सिविल पुलिस के 2 ASP, 1 CO समेत नगर कोतवाली पुलिस ट्रेन में डॉग स्क्वायड के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान RPF, GRP के जवान भी ट्रेन के सभी बोगियों में मौजूद रहे.
रेलवे से मिली जानकारी की अनुसार, ट्रेन गोंडा स्टेशन पर शाम 7:32 बजे आई और जांच के बाद इसे रात 9:45 बजे आगे रवाना किया गया. पुलिस और रेलवे पुलिस बम की फर्जी खबर देने वाले फोन नंबर को ट्रेस कर रही है.
NDTV India – Latest
More Stories
इन दो सुपरस्टार्स के सलमान खान भी हैं फैन, लोकप्रियता में इनसे खुद को मानते हैं बहुत पीछे, मेरे लिए एक्टिंग…
Flipkart पर फैशन का धमाका! जल्दी करें, भारी छूट पर मिल रही है ये Trendy Mini और Maxi Dresses
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर का रास्ता साफ, SC ने 5 एकड़ जमीन अधिग्रहण को दी मंजूरी