इंटरनेट पर अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीच सड़क पर सांप और नेवले की भयंकर लड़ाई चल रही है. जिसे देखने के लिए सड़क पर ट्रैफिक जाम हो जाता है.
Snake and Mongoose Fight: सांप और नेवला एक दूसरे के कट्टर दुश्मन होते हैं. जब भी ये एक दूसरे के सामने होते हैं, तो एक की जान जानी तो निश्चित होता है. खासतौर पर सांप ही नेवले के सामने कमज़ोर पड़ता है. ऐसे में जब कहीं भी लोग सांप और नेवले की लड़ाई होते देखते हैं, तो उनका पूरा ध्यान वहीं रहता है ये देखने के लिए की इस लड़ाई में आखिर जीत किसकी होगी. इंटरनेट पर अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीच सड़क पर सांप और नेवले की भयंकर लड़ाई चल रही है. जिसे देखने के लिए सड़क पर ट्रैफिक जाम हो जाता है. इस वीडियो को अबतक करोड़ों बार देखा जा चुका है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बीच सड़क पर सांप और नेवले की फाइट चल रही है. दोनों के बीच हो रहे इस युद्ध को देखने के लिए रास्ते से जा रही पब्लिक भी अपना सारा काम भूलकर वहीं रुक जाती है, जिससे सड़क पर जाम भी लग जाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोटरसाइकिल, कार, ट्रक और पैदल चलने वाले सभी लोग सड़क पर रुककर सांप और नेवले की लड़ाई देख रहे हैं. करीब 10 सेकंड तक ये लड़ाई जारी रहती है. जिसमें सांप और नेवला एक दूसरे से भिड़ते जरूर हैं, लेकिन इतनी भीड़ देखकर नेवला इस ताक में रहता है कि कब वो वहां से भाग निकले.
देखें Video:
लेकिन, बीच-बीच में उसे सांप से अपनी पुरानी दुश्मनी याद आ जाती है, जिसकी वजह से वो सांप के फन पर अटैक करने की बार-बार कोशिश करता है. 10 सेकंड की इस क्लिप में अंत में नेवला सड़क के उस पार जाता हुआ नज़र आता है. जबकि सांप अपनी जगह पर डटकर खड़ा रहता है और वहां से ज़रा भी नहीं हिलता और इसी के साथ ये वीडियो खत्म हो जाता है.
इस रील को इंस्टाग्राम पर @wilda_nimalpower नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- नेवला बीच सड़क पर सांप से लड़ रहा है. इस वीडियो को अबतक 1 करोड़ 29 लाख बार देखा जा चुका है और 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- तमाशा देखना हमारे हिंदुस्तान की आदत है दोनों को छुड़वाया भी जा सकता था वीडियो बनाना बहुत जरूरी है. दूसरे यूजर ने लिखा- ये जीव जंतु को अलग अलग कर देना चाहिए था क्योंकि ये इस कलयुग में धरतीलोक से लुप्त हो रहे हैं, कोई एक ने भी पुण्य नहीं कमाया सब मूर्ति बने खड़े हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
उड़ने की आशा में पलटी सचिन और साइली की किस्मत, कंवर ढिल्लों ने बताया क्या होगा शो में आगे!
वक्फ बिल मंजूरी के बाद शाहीन बाग से संभल तक बढ़ाई गई सुरक्षा, जुमे की नमाज पर कहां कैसे बंदोबस्त
Ashtami- Navami 2025 Hawan Shubh Muhurat: कब है अष्टमी और नवमी? जानें हवन का शुभ मुहूर्त और भोग रेसिपी