January 20, 2025
बीच सड़क पर लड़ बैठी दो बच्चियां, देख लोगों का हंस हंसकर हुआ बुरा हाल, बोले समझ कुछ नहीं आया, लेकिन मजा पूरा आया

बीच सड़क पर लड़ बैठी दो बच्चियां, देख लोगों का हंस हंसकर हुआ बुरा हाल, बोले- समझ कुछ नहीं आया, लेकिन मजा पूरा आया​

दो बच्चियों की तू-तू मैं-मैं वाली इस फाइट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद भले समझ कुछ न आए, लेकिन मजा पूरा आएगा.

दो बच्चियों की तू-तू मैं-मैं वाली इस फाइट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद भले समझ कुछ न आए, लेकिन मजा पूरा आएगा.

Two Girls Fight Cute Video: अगर किसी का मूड खराब है और किसी भी काम में मन नहीं लग रहा है, तो वो इन दो बच्चियों की तू-तू-मैं-मैं का क्यूट फाइट वाला वीडियो देख ले. यकीनन, भले ही आपको इन बच्चियों की कुछ बात समझ ना आए, लेकिन गारंटी है कि मूड फ्रैश हो जाएगा और मनोरंजन का पूरा मजा मिलेगा. इन बच्चियों की फाइट का यह लोटपोट कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग भी इन दोनों बच्चियों की फाइट का खूब मजा ले रहे हैं. साथ ही मजेदार कमेंट्स कर पढ़ने वालों को भी एंटरटेन कर रहे हैं.

दो बच्चियों की लड़ाई का क्यूट वीडियो

किसी गांव से आए इस वीडियो में दो बच्चियां दिख रही हैं. एक के बाल छोटे हैं, एक के बड़े. बड़े बाल वाली बच्ची छोटे बाल वाली बच्ची पर कुछ कमेंट करती है और छोटे बाल वाली गर्मजोशी में उसके पास आकर लड़ने लगती है. तू-तू मैं-मैं के दौरान इन दोनों बच्चियों की जुबान भले ही लड़खड़ा रही हो, लेकिन दोनों के गुस्से वाले एक्सप्रेशन से इधर से उधर नहीं हो रहे हैं. एक कुछ बोलती हैं, तो दूसरी भी कम नहीं पूरा जवाब देकर ही मानती है. तोतली आवाज में भिड़तीं इन दोनों बच्चियों के वीडियो पर लोगों का हंस-हंस कर बुरा हाल हो रहा है. आइए देखते हैं लोग क्या कमेंट्स कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

बच्चियों की लड़ाई पर लोग हो रहे लोटपोट (Two Girls Viral Video)

बच्चियों के इस क्यूट फाइट वाले वीडियो पर एक यूजर लिखता है, ‘हे राम इनकी भाषा बस यही समझ सकते हैं’. एक और यूजर ने लिखा, ‘तू भी तोतला मैं भी तोतला’. एक ने लिखा है, ‘भाई महिलाओं की लड़ाई है, कुछ नहीं होगा आगे निकलों’. एक और ने लिखा है, ‘मामला बड़ा गंभीर लग रहा है’. एक और यूजर ने लिखा है, ‘समझ तो कुछ आ नहीं रहा है, लेकिन मैटर बड़ा सीरियस लगा रहा है’. एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘लड़ ये रही हैं हंसी मुझे आ रही है’. एक ने लिखा है, ‘यह क्या बोल रहे हैं, यह दोनों ही जानें’.

ये भी देखें:- रील के चक्कर में बची बुजुर्ग की जान

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.