एक शादी समारोह में लोकप्रिय पंजाबी गीत काला शाह काला पर नाचते हुए एक बुजुर्ग कपल का मनमोहक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
Elderly Couple Dance Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों बुजुर्गों के बहुत प्यारे डांस वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. अब एक शादी समारोह में लोकप्रिय पंजाबी गीत काला शाह काला पर नाचते हुए एक बुजुर्ग कपल का मनमोहक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. दिल्ली स्थित डीजे सुखबीर सिंह भाटिया ने छोटी क्लिप पोस्ट की जो अब तक 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
क्लिप पर टेक्स्ट में लिखा है, “आज इंटरनेट पर सबसे अच्छी चीज,” जिसमें कपल को डांस फ्लोर पर थिरकते हुए दिखाया गया है, और शादी में आए मेहमानों द्वारा उनको चियर किया जा रहा है. साड़ी पहने सुंदर महिला और ट्रेडिशनल आउटफिट पहने उनके पति ने एक साथ डांस करके लोगों का दिल जीत लिया.
देखें Video:
सुखबीर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में कहा, “कपल गोल्स यार.” सोशल मीडिया यूजर सुखबीर की तरह इस कपल की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके. एक यूजर ने कहा, “हमेशा जवान दिलों वाली बूढ़ी आत्माएं.” बहुत से लोगों ने कमेंट सेक्शन को दिल के इमोटिकॉन से भर दिया है. हम इस वीडियो को लूप पर देख रहे हैं. क्या आपको भी ये वीडियो पसंद आया?
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है आपके तकिये का कवर! पहले समझें इसके कारण और फिर जानें इसका उपाय
पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत, अपने ही नागरिकों के लिए बंद किए दरवाजे, बॉर्डर पर फंसे कई लोग
न हां, न ना, बस ले लिया PM मोदी का नाम, बिहार चुनाव में 40 सीटों के सवाल पर चिराग का रहस्यमय जवाब