सुखबीर सिंह बादल पर उस वक्त हमला हुआ जब वह स्वर्ण मंदिर के बाहर अपनी सजा के तहत अपनी ड्यूटी दे रहे थे. इसी दौरान आरोपी शख्स उनके पास आया और उसने फायरिंग कर दी. इस घटना में बादल बाल-बाल बचे हैं.
पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर स्वर्ण मंदिर के बाहर हमले की खबर आ रही है. हालांकि, इस हमले में सुखबीर सिंह बादल बाल-बाल बच गए हैं. हमलावर को भी पकड़ लिया गया है. कहा जा रहा है कि सुखबीर सिंह बादल के साथ खड़े बुजुर्ग सरदार ने अगर फुरती दिखाते हुए आरोपी को नहीं पकड़ा होता तो वो सुखबीर सिंह बादल पर सीधा हमला कर पाने में सफल हो जाता. लेकिन बुजुर्ग सरदार ने ऐसा नहीं होने दिया. उन्होंने दिलेरी दिखाते हुए आरोपी को ना सिर्फ पकड़ा बल्कि उसके हाथ को ऊपर की तरफ कर दिया ताकि पिस्तौल की गोली सुखबीर सिंह बादल की तरफ ना जाए.
इस हमले को लेकर जो वीडियो सामने आया है उसमें लाल पगड़ी पहने शख्स को जैसे ही आरोपी पर शक होता है तो वह सीधे उसकी तरफ झपटता है. वो आरोपी के हाथ को पकड़कर ऊपर कर देता है. इस बीचे आरोपी ने एक राउंड की फायरिंग की. लेकिन वो गोली सुखबीर सिंह बादल से दूर चली. बाद में उस आरोपी को पकड़ लिया गया है.
आपको बता दें कि पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल (स्वर्ण मंदिर) में सोमवार को अकाल तख्त साहिब ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख राम रहीम को माफी और बेअदबी के मामले में सुखबीर सिंह बादल को सजा सुनाई थी. इस सजा के तहत सुखबीर बादल को एक घंटा बाथरूम साफ करने. फिर लंगर घर में जाकर जूठे बर्तन धोने का आदेश दिया था. इस कजा के तहत उनको इन सब के बाद कीर्तन सुनना होगा. साथ ही श्री सुखमणि साहिब का पाठ करना होगा.
जत्थेदार रघबीर सिंह ने सजा सुनाते हुए कहा था कि सुखबीर सिंह बादल को चोट के चलते श्री दरबार साहिब (गोल्डन टेंपल) के घंटाघर के बाहर ड्यूटी करनी है. ये ड्यूटी वह व्हीलचेयर पर बैठ कर देंगे. जत्थेदार ने कहा कि सुखबीर बादल समेत कोर कमेटी मेंबर और साल 2015 कैबिनेट मेंबर रहे नेता 3 दिसंबर को 12 बजे से लेकर 1 बजे तक बाथरूम साफ करेंगे. इसके बाद वह नहाकर लंगर घर में सेवा करेंगे. साथ ही उन्हें एक घंटा बैठकर कीर्तन सुनना होगा.
NDTV India – Latest
More Stories
चीन को ताना, मंगल तक है जाना… अमेरिका का राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप के 30 मिनट के भाषण का मर्म समझिए
US का स्वर्ण काल शुरू, किसी वजह से जिंदा हूं : ट्रंप ने शपथ लेते ही ‘अमेरिका फर्स्ट’ की बात कही
डोनाल्ड ट्रंप को शपथ लेते ही दुनिया भर से मिलने लगे बंधाई संदेश, जानिए किसने क्या कहा