Garlic Peel Benefits: क्या आपको भी होती हैं ये समस्याएं तो इनसे राहत पाने के लिए लहसुन के छिलके का ऐसे करें इस्तेमाल.
Garlic Peels Benefits In Hindi: लहसुन किचन में मौजूद एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल लगभग हर दिन तड़के के रूप में किया जाता है. लहसुन न केवल स्वाद को बढ़ाने का काम करती है बल्कि, ये शरीर को कई लाभ पहुंचाने में भी मददगार है. लहसुन एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है. इतना ही नहीं इसके छिलकों में विटामिन ए, विटामिन ई और फ्लेवेनोइड्स जैसे गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. लेकिन हममें से ज्यादातर लोग इसके छिलकों को फेंक देते हैं मगर, क्या आप जानते हैं कि इसके छिलके के इस्तेमाल से शरीर को कई समस्याओं से बचाया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कैसे करें लहसुन के छिलके का इस्तेमाल और क्या हैं फायदे.
लहसुन के छिलके के फायदे- (Lahsun Ke Chilke Ke Fayde)
1. सर्दी-जुकाम- (Cold)
सर्दियों के मौसम में सर्दी-जुकाम की समस्या एक आम समस्या में से एक है. अगर आप भी सर्दी की समस्या से परेशान हैं तो आप लहसुन के छिलके की चाय बना कर पी सकते हैं. क्योंकि ये एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण से भरपूर होते हैं, जो जुकाम को दूर कर गले के दर्द में भी राहत पहुंचा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-क्या आप जानते हैं ठंड में रोजाना एक गिलास गर्म पानी पीने से क्या होता है?
2. पैर दर्द- (Leg Pain)
अगर आपको भी रहती है पैर में दर्द की शिकायत, तो आप लहसुन के छिलकों को पानी में मिला लें. इस पानी में पैरों को थोड़ी देर डुबाकर रखें. इससे दर्द में आराम मिल सकता है. पैर दर्द के अलावा अगर हल्की-फुल्की सूजन भी पैरों में होगी तो वो भी इससे दूर को सकती है.
3. एक्ने- (Acne)
सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी लहसुन के छिलके काफी गुणकारी माने जाते हैं. अगर आपको एक्ने की समस्या है तो आप लहसुन के छिलकों को पीसकर पेस्ट बनाएं और इसे एक्ने वाली जगह पर लगाएं. फिर कुछ देर बाद पानी से धो लें. अगर आपको खुद-ब-खुद नजर आने लगेगा.
कैसे बनाएं गाजर मटर पुलाव रेसिपी| How To Make Gajar Matar Pulao
NDTV India – Latest
More Stories
‘मैं रुद्राक्ष की माला पहनता हूं…’, रेप-हत्या का दोषी संजय राय ने खुद को बताया बेगुनाह, जानें कोर्ट में क्या-क्या कहा
महाकुंभ 2025 : अदाणी ग्रुप 101 साल पुराने संगठन के साथ मिलकर श्रद्धालुओं की कर रहा सेवा
सैफ अली खान की इंश्योरेंस डिटेल लीक, इलाज के लिए किया 35.95 लाख का मेडिक्लेम, इस डेट को होंगे डिस्चार्ज