एक रात जब अमिताभ अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर के पास पहुंचा तो गांव के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और मारपीट करते हुए प्रेमी अमिताभ को उसी के गमछा से बांध दिया गया ताकि वह भाग नहीं सके.
आपने यह तो सुना होगा प्यार अंधा होता है,प्यार में रंग-रूप, उम्र,कद काठी नहीं देखी जाती यह किसी भी उम्र में किसी से भी हो जाता है. ऐसी ही एक अजब प्रेम की गजब कहानी बेगूसराय से सामने आई है. जहां एक बच्चे की मां को घर में काम करने वाले मजदूर से प्यार हो गया. प्यार में डूबे दोनों युगल एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे और चोरी चोरी चुपके चुपके मिलने का सिलसिला शुरू हो गया. प्यार इस कदर परवान चढ़ा की दोनों प्रेमी युगल मौके की ताक में रहते थे और जब मन करता दोनों मिलते थे .
एक बच्चे की मां है महिला
इस बात की भनक जब ग्रामीणों को लगी तो एक दिन अचानक दोनों को पकड़ा और दोनों की शादी करा दी. बताते चले कि एक बच्चे की मां को घर में काम करने वाले मजदूर से प्यार हो गया जबकि उसका पति दूसरे राज्य में कड़ी मेहनत कर अपने बीबी बच्चों के भरण पोषण के लिए पैसा कमाने गया था. लेकिन पति के प्रदेश जाने के बाद पत्नी का दूसरे युवक के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया.
3 साल पहले हुई थी शादी, पति कमाने गया बाहर
दरअसल लाखो थाना क्षेत्र की सूजा कसबा टोला निवासी चंदन साह की 3 साल पहले पकड़ कर अर्पणा कुमारी के साथ शादी कर दी गई थी. कुछ दिनों से चंदन परदेस में रहकर मजदूरी करता है. यहां घर पर उसकी पत्नी अर्पणा कुमारी अपनी सास और 2 साल की बेटी के साथ रहती थी.
बेगूसराय के लाखो थाना क्षेत्र का मामला
लाखो थाना क्षेत्र के ही राजा डुमरी निवासी स्वर्गीय अर्जुन पासवान का बेटा अमिताभ पासवान सूजा गांव में मजदूरी करने जाता था. इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया और एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे. दोनों फोन पर एक-दूसरे से काफी देर तक न केवल लंबी बातें करने लगे, बल्कि जहां मौका मिलता दोनों का मिलना भी शुरू हो गया.
सास के सोते ही प्रेमी को घर बुलाती थी महिला
प्यार का यह सफर इतना तेजी से आगे बढ़ा कि अर्पणा की सास रात में जब सो जाती थी तो वह अपने प्रेमी अमिताभ को मिलने बुला लेती थी. सोमवार की रात जब अमिताभ अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर के पास पहुंचा तो गांव के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और मारपीट करते हुए प्रेमी अमिताभ को उसी के गमछा से बांध दिया गया ताकि वह भाग नहीं सके.
फोन पर महिला के पति ने दूसरी शादी की दी सहमति
मंगलवार की सुबह गांव और आसपास के गांव समाज के लोगों को भी बुलाया गया. गांव वालों ने जब दोनों से पूछताछ की तो पता चला की शादी के पहले से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और दोनों शादी करने के लिए तैयार हैं. इसके बाद लड़की के सास और पति से भी बात की गई तो दोनों ने शादी की सहमति दी और लड़के के मां से भी पूछा गया तो उसने भी शादी की सहमति दी जिसके बाद दोनों को सड़क किनारे ही सिंदूर देकर शादी कर दी गई जिसके बाद प्रेमी से पति बने अमिताभ अपनी नई पत्नी को बच्ची के साथ लेकर चला गया.
सड़क किनारे हुई शादी का वीडियो हुआ था वायरल
सड़क किनारे हुई इस शादी का वीडियो बनाकर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर डाल दिया जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस संबंध में लड़की के ग्रामीण महेश शाह ने बताया कि दोनों के बीच पहले से प्रेम प्रसंग था और चंदन शाह की पकड़ कर शादी की गई थी और चैती दुर्गा की रात लड़की को दूसरे लड़के के साथ पकड़ा गया इसके बाद उसकी शादी कर दी गई.
सास ने कहा- रजामंदी से कराई शादी, दोनों खुशी-खुशी गए
इस संबंध में लड़की के पहली सास ने बताया कि वह रात में सोई हुई थी तो गांव के लोगों ने ही दोनों को पकड़ा था उसके साथ मारपीट की गई. फिर गांव वालों ने दोनों से पूछताछ की तो दोनों शादी करने की बात कहीं तो फिर सभी की रजामंदी से दोनों की शादी की गई और दोनों खुशी-खुशी चले गए.
NDTV India – Latest
More Stories
ट्रंप फिर पलटे, अब चीन के स्मार्टफोन, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों पर दी छूट, जानिए जिनपिंग क्या बोले
रूसी मिसाइल ने भारतीय दवा कंपनी के कीव वाले गोदाम पर हमला किया: यूक्रेन
Aaj Ka Rashifal 13 april 2025: मेष राशि वालों को मिलेंगे कई बड़े लाभ, कुंभ राशि वालों की लव लाइफ होगी बेहतर, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल