करीना कपूर आज यानी 21 सितंबर को अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. वहीं हाल ही में उन्हें बॉलीवुड में 25 साल पूरे हुए हैं. इसी दौरान उन्होंने अपनी उस फिल्म के बारे में बात की, जिसमें उन्होंने ऐसी लड़की का किरदार निभाया,
करीना कपूर आज यानी 21 सितंबर को अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. वहीं हाल ही में उन्हें बॉलीवुड में 25 साल पूरे हुए हैं. इसी दौरान उन्होंने अपनी उस फिल्म के बारे में बात की, जिसमें उन्होंने ऐसी लड़की का किरदार निभाया, जो बेटी या बहू के अपना घर ढंढती हुई नजर आती है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. वहीं इसके गाने से लेकर किरदारों को काफी पसंद किया गया था. इतना ही नहीं एक्ट्रेस के पति सैफ अली खान भी इस मूवी का हिस्सा थे. नहीं पहचाना यह फिल्म थी 2006 में रिलीज हुई ओमकारा.
26 करोड़ के बजट में बनीं इस फिल्म को विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया था. जबकि 42 करोड़ की फिल्म ने कमाई हासिल की थी. करीना कपूर खान और सैफ अली खान के अलावा अजय देवगन और विवेक ओबरॉय भी इस फिल्म का हिस्सा थे. जबकि यह ओथेल्लो का अडेप्शन है.
फिल्म की कहानी लंगड़ा त्यागी पर है, जो ओमकारा (अजय देवगन) के चुनाव जीतने के बाद उत्तराधिकारी बनने का सपना देखता है. लेकिन केसु (विवेक ओबरॉय) को यह पद दिया जाता है तो वह बदला लेने की सोचता है.
इन किरदारों में एक किरदार डॉली मिश्रा का है, जिसे करीना कपूर खान ने निभाया है. कम स्क्रीन टाइम में भी बेबो ने फैंस का दिल जीता था. डॉली की कहानी एक गुंडे और क्राइम गैंग ओमकारा से शादी को लेकर शुरू होती है. वहीं लंगड़ा उसकी लाइफ में एक भूचाल लेकर आता है और ओमकारा को डॉली के खिलाफ भड़काता है क्योंकि ओमकारा ने केशू को अपना उत्तराधिकारी चुना होता है.
डॉली एक लड़की की कहानी दिखाती है , जो अपना घर छोड़ने और एक सिक्योर लाइफ के लिए प्यार पर भरोसा करने की कहानी दिखाती है.
NDTV India – Latest
More Stories
सैफ अली खान के अस्पताल से घर लौटने पर खुश हुईं करिश्मा कपूर, यूं जाहिर की खुशी
लड़के ने नागिन धुन तो अंकल ने चोली के पीछे पर मटकाई ऐसी कमर, वीडियो देख बोले लोग- मौज कर दी
बॉलीवुड के बादशाह पर भारी पड़ी 23 साल की एक्ट्रेस, इस मामले में कर डाला शाहरुख खान को पीछे