बेटी से पापा के नाम पर 18 हज़ार ठगने चला था स्कैमर, लड़की ने फोन कॉल पर ऐसे दिखाई चालाकी, अपने ही जाल में फंस गया धोखेबाज​

 यह सब एक स्कैमर के कॉल से शुरू हुआ, जिसने खुद को लड़की के “पिता का दोस्त” बताया और UPI के ज़रिए उसके फ़ोन पर 12,000 रुपये का भुगतान करने का दावा किया. यह सब एक स्कैमर के कॉल से शुरू हुआ, जिसने खुद को लड़की के “पिता का दोस्त” बताया और UPI के ज़रिए उसके फ़ोन पर 12,000 रुपये का भुगतान करने का दावा किया. NDTV India – Latest