रिलीज से पहले वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन को लेकर मीडिया में इस तरह की खबरें थीं कि बेबी जॉन में सलमान खान अच्छा-खासा बड़ा कैमियो करने वाले हैं. मेकर्स ने इस बात को अपने प्रमोशन में भी भुनाने की कोशिश की.
सलमान खान बतौर लीड एक्टर इस साल किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. वह जल्द फिल्म सिकंदर में नजर आने वाले हैं. हालांकि कैमियो के तौर पर सलमान खान इस साल दो फिल्में दिखाई दिए हैं. हैरान कर देने वाली बात यह है कि कैमियो के नाम पर ना केवल भाईजान ने फैंस को गुमराह करने की कोशिश है बल्कि फिल्ममेकर्स ने उनके नाम पर अपनी फिल्मों को बेचने की भी कोशिश की है. लेकिन कुल मिलाकर सलमान खान ने फैंस के साथ धोखा कर डाला.इसका ताजा उदाहरण बेबी जॉन है.
गौरतलब है कि रिलीज से पहले वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन को लेकर मीडिया में इस तरह की खबरें थीं कि बेबी जॉन में सलमान खान अच्छा-खासा बड़ा कैमियो करने वाले हैं. मेकर्स ने इस बात को अपने प्रमोशन में भी भुनाने की कोशिश की. लेकिन जब बेबी जॉन सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो मानों फैंस का दिल टूट गया हो, क्योंकि सलमान खान को कैमियो के नाम पर कुछ ही मिनट के लिए दिखाया गया था वो भी फिल्म के आखिरी में.
God Level Screen presentation ???@BeingSalmanKhan #SalmanKhan #BabyJohn #BabyJohnReview pic.twitter.com/Q0dSVMLh0x
— Filmy_duniya (@Filmy_Duniya_sk) December 25, 2024
वहीं बेबी जॉन से पहले सलमान खान अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन में नजर आए थे. इस फिल्म को भी भाईजान के नाम पर रोहित शेट्टी पर बेचने की कोशिश की थी. लेकिन फिल्म के आखिरी में आकर सलमान खान ने फैंस को धोखा दिया, क्योंकि इस फिल्म में भी उनका रोल सिर्फ कुछ ही मिनट का था. ऐसे में देखा जाए तो सलमान खान ने कैमियो के नाम पर फैंस को धोखा दिया है.
NDTV India – Latest
More Stories
कांग्रेस ने बेलगावी अधिवेशन में नक्शे में जम्मू-कश्मीर को दिखाया पाकिस्तान का हिस्सा, बीजेपी बोली- ‘उनकी नीयत भारत को तोड़ने की’
हिमाचल की वादियों का दिवाना हुआ ये विदेशी पर्यटक, अनुभव शेयर कर दोबारा आने का किया वादा, कहा-हर पल रहा प्यारा
क्या आपको लगता है कि आंखों की रोशनी कभी ठीक नहीं हो सकती, तो आचार्य बालकृष्ण का यह तरीका एक बार ट्राई जरूर कीजिए