अमेजॉन एमएक्स प्लेयर की सुपरहिट सीरीज एक बदनाम आश्रम ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है. बॉबी देओल की इस वेब सीरीज ने दिलचस्प रिकॉर्ड बनाया है.
अमेजॉन एमएक्स प्लेयर की सुपरहिट सीरीज एक बदनाम आश्रम ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है. बॉबी देओल अभिनीत इस सीरीज ने पूरे भारत में 25 करोड़ से अधिक दर्शकों को आकर्षित किया है. एक बदनाम आश्रम सीजन पार्ट 2 ने ओरमैक्स मीडिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली स्ट्रीमिंग ओरिजिनल्स की सूची में लगातार चार हफ्तों तक शीर्ष स्थान हासिल किया है. एक बदनाम आश्रम सीजन पार्ट 2 वेब सीरीज अब भारत की सबसे पसंदीदा ओटीटी फ्रेंचाइजी बन चुकी है.
यही नहीं, एक बदनाम आश्रम ने यह मिथक तोड़ दिया कि क्राइम ड्रामा सिर्फ पुरुषों को पसंद आता है. इसके 20 फीसदी से अधिक दर्शक महिलाएं हैं. यह सीरीज युवाओं से लेकर 25 प्लस आयु वर्ग तक सभी को पसंद आई है. हिंदी के अलावा बंगाली, तमिल और तेलुगु डब संस्करणों ने भी लोकप्रियता हासिल की है. यह मेट्रो/टियर 1 शहरों के साथ-साथ टियर 2/3 शहरों में भी हिट रही है.
एक बदनाम आश्रम के एक्टर बॉबी देओल ने कहा, ‘आश्रम मेरे लिए एक खास सफर रहा है. दर्शकों का प्यार बेहद सम्मानजनक है. इस सीजन में ड्रामा पहले से कहीं ज्यादा गहरा है.’ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक प्रकाश झा ने बताया, ‘हर सीजन में हम आश्रम को और रोमांचक बनाने की कोशिश करते हैं. दर्शकों का प्यार हमारी प्रेरणा है.’
अमेजॉन एमएक्स प्लेयर के निदेशक करण बेदी ने कहा, ‘आश्रम की सफलता हमारी बेहतरीन मनोरंजन देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.’ एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.
NDTV India – Latest