सैफ अली खान पर हुए हमले ने सभी को हैरान कर के रख दिया है. हालांकि, इससे पहले भी कई बॉलीवुड एक्टर्स को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के धारदार हथियार से हमला किए जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक घर में चोरी के इरादे से घुसे अज्ञात हमलावर ने सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि डॉक्टरों ने हाल ही में जानकारी दी है कि वो अब खतरे से बाहर हैं. वहीं इस मामले में बांद्रा पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच की जा रही है. हालांकि, यहां आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि किसी बॉलीवुड एक्टर पर हमला किया गया हो या फिर जान से मारने की धमकी मिली हो.
इन बॉलीवुड एक्टर्स को मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
सलमान खान
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. इतना ही नहीं 2024 में सलमान खान के घर पर गोलियां भी चलाई गई थीं और इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. इसके बाद से ही सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया और साथ ही उन्होंने अपने लिए विदेश से बुलेट प्रूफ गाड़ी भी मंगाई थी. सलमान खान को पिछले काफी वक्त से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.
शाहरुख खान
सलमान खान के बाद बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. इसके बाद उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया था और पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. जानकारी में सामने आया था कि उन्हें धमकी भरा कॉल रायपुर से किया गया था. साथ ही पुलिस ने इसके बाद उनकी और उनके घर मन्नत के बाहर भी सुरक्षा को कड़ा किया था.
NDTV India – Latest
More Stories
क्या आप भी शौक से खाते हैं पत्ता गोभी, तो जान लें इसके बड़े नुकसान
बहुत बिजी रहने के लिए रात में तेल लगाते हैं आप तो जान लीजिए एक्सपर्ट का क्या कहना है इस बारे में
बजट से पहले केंद्र सरकार ने किया आठवें वेतन आयोग का ऐलान, जानें क्या काम करता है यह आयोग