बॉलीवुड का ये है सबसे बड़ा झूठ, एक धोखे ने बदल डाली थी सलमान खान और करीना कपूर की जिंदगी​

 एक झूठ ने सलमान खान और करीना कपूर की जिंदगी में तूफान लाकर रख दिया था. जानें क्या है ये झूठ और क्या है पूरा माजरा.

आप जानते हैं बॉलीवुड का सबसे बड़ा झूठ कौन सा है? अगर नहीं तो लीजिए हम आपको सिर्फ बताएंगे ही नहीं बल्कि दिखाएंगे भी कि बॉलीवुड को वो झूठ जिसने किस तरह तीन जिंदगी को बदल डाला था. करीना कपूर और सलमान खान ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है और दोनों की फिल्में हिट भी रही है. इस लिस्ट में बजरंगी भाईजान, बॉडीगार्ड समेत कई फिल्में शामिल हैं. एक ऐसी ही फिल्म है जिसके एक झूठ ने दोनों की जिंदगी बिल्कुल बदल दी थी. इस फिल्म का ये सीन खूब वायरल हो रहा है. ये सीन फिल्म बॉडीगार्ड का है जिसमें करीना का प्यार अधूरा रह जाता है और सलमान को सच का पता ही नहीं चल पाता.

फिल्म बॉडीगार्ड में करीना कपूर के सलमान खान बॉडीगार्ड होते हैं. वो हमेशा साए की तरह उनके साथ रहते हैं. करीना फोन पर सलमान से नाम बदलकर छाया बनकर बात करती है. बात करते हुए दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. मगर अपने परिवार से सलमान को बचाने के लिए वो अपनी दोस्त को भेजती है कि वो सलमान को जाकर सारी सच्चाई बता दे कि वो ही छाया है. मगर सलमान के साथ धोखा हो जाता है.

This is the BIGGEST BETRAYAL in the Bollywood ????????
pic.twitter.com/fTKESbB7wy

— CineHub (@Its_CineHub) October 15, 2024

करीना कपूर अपनी दोस्त (हेजल कीच) से कहती हैं कि वो सलमान को जाकर सब बता दे कि वो छाया है और मैं तुम्हे फोन करूंगी तो तुम मेरी बात करवा देना उसके बाद मैं उसे सब समझा दूंगी. मगर उनकी दोस्त वहां ट्रेन में जाकर कहती है कि वो ही छाया और जब करीना फोन करती हैं को अपना फोन फेंक देती हैं. जिसके बाद वो सलमान उसे ही छाया मान लेते हैं और उसे गले लगा लेते हैं. फिल्म के आखिरी में करीना और सलमान की लव स्टोरी अधूरी रह जाती है. बॉडीगार्ड बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी और इसने शानदार कलेक्शन किया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं. ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.

 NDTV India – Latest 

Related Post