बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारों, सलमान खान और सनी देओल, की बहुप्रतीक्षित फिल्मों ‘सिकंदर’ और ‘जाट’ के ट्रेलर रिलीज की तारीखें सामने आईं. लेकिन अब एक फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट टल गई हैं.
बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारों, सलमान खान और सनी देओल, की बहुप्रतीक्षित फिल्मों ‘सिकंदर’ और ‘जाट’ के ट्रेलर रिलीज की तारीखें सामने आ गई हैं. सलमान खान की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर (Sikandar Trailer) 23 मार्च यानी आज रिलीज होगी, जबकि सनी देओल की ‘जाट’ का ट्रेलर (Jaat Trailer) अगले दिन यानी 24 मार्च को दर्शकों के सामने आना था. लेकिन अब इसको पोस्टोपन कर दिया गया है. सलमान खान की सिकंदर के ट्रेलर रिलीज का आईपीएल 2025 से कनेक्शन है. इन दो फिल्मों को लेकर बॉलीवुड में उत्साह का माहौल बन गया है, क्योंकि फैंस दोनों सुपरस्टार्स की धमाकेदार वापसी का इंतजार कर रहे हैं. वैसे भी बॉलीवुड सिनेमा के जश्न को लंबे समय से तरस रहा है. ऐसे में यह देखना मजेदार होगा कि दोनों एक्टर बॉक्स ऑफिस पर पैसों की सूनामी ला पाएंगे.
सिकंदर का ट्रेलर कब आएगा?
‘सिकंदर’ को ए.आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. सिकंदर 30 मार्च 2025 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी जैसे सितारे नजर आएंगे. ट्रेलर 23 मार्च को लॉन्च होने के साथ ही फैंस को सलमान के किरदार और फिल्म की भव्यता की झलक मिलेगी.
जाट का ट्रेलर कब आएगा?
दूसरी ओर, सनी देओल की ‘जाट’ का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है. फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज हो रही है. ‘जाट’ का ट्रेलर 24 मार्च को रिलीज होना था लेकिन अब इसको पोस्टपोन कर दिया गया है.
क्यों जरूरी है सिकंदर और जाट की कामयाबी?
सलमान खान की सिकंदर और सनी देओल की जाट अपने-अपने जॉनर में धमाल मचाने को तैयार हैं. ‘सिकंदर’ जहां सलमान के फैंस के लिए मसाला एंटरटेनमेंट का वादा करती है, वहीं ‘जाट’ सनी देओल की ‘गदर 2′ की सफलता के बाद उनकी ताकतवर स्क्रीन प्रेजेंस को फिर से पेश करेगी. इन दोनों की फिल्मों की कामयाबी बॉलीवुड के लिए बेहद जरूरी है.
NDTV India – Latest
More Stories
Bihar Board 12th Result: 86.50 प्रतिशत छात्र हुए पास, यहां जानिए किस जिले से निकले कितने टॉपर
पीछे की ओर चलने से मजबूत होंगे घुटने और दिमाग तेज करने में मिलेगी मदद, बुढ़ापे में नहीं आएगी दिक्कत
आज क्या बनाऊं: पहली बार रखने जा रहे हैं नवरात्रि का व्रत, तो अभी से बना कर रख लें व्रत के लिए फलाहार, नोट करें रेसिपीज