Board Exam 2025: अगले साल फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. इसी बीच सरकार ने बोर्ड परीक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला किया है.कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए ग्रेडिंग सिस्टम को खत्म कर दिया गया है.
Telangana SSC Exam 2025:सीबीएसई बोर्ड, सीआईएससीई बोर्ड समेत कई स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी 2025 में शुरू होने जा रही हैं. इसी बीच तेलंगाना सरकार ने एक बड़े फैसले में एसएससी सार्वजनिक परीक्षाओं के लिए ग्रेडिंग प्रणाली को खत्म कर दिया है. अब तेलंगाना बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों को ग्रेड की बजाए अंक दिए जाएंगे. तेलंगाना शिक्षा बोर्ड के प्रमुख सचिव (शिक्षा विभाग) बुर्रा वेंकटेशम ने पिछले दिनों को एसएससी सार्वजनिक परीक्षाओं के लिए नए पैटर्न की अनुमति देने का एक ज्ञापन जारी किया है.
JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तारीख घोषित, 18 मई को होगी परीक्षा
वर्तमान में तेलंगाना बोर्ड में फाइनल वार्षिक परीक्षाएं 80 अंकों के लिए आयोजित की जाती हैं और इंटर्नल असिस्मेंट परीक्षाएं 20 अंकों के लिए आयोजित की जाती हैं. लेकिन इस फैसले के बाद अब छात्रों को उनके इंटर्नल असिस्मेंट को ध्यान में रखे बिना उनके फाइनल वार्षिक परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक दिए जाएंगे. तेलंगाना शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10वीं पब्लिक एग्जाम के न्यू इवैल्यूएशन का यह मैथेड शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से लागू होगा.
CTET 2025 एडमिट कार्ड परीक्षा से दो दिन पहले होंगे जारी, सीटीईटी एग्जाम पर लेटेस्ट अपडेट
अब तक, प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों को A1, A2, B1, B2, C1, C2, D1, D2 और E ग्रेड आवंटित किए जाते हैं, जिनमें A1 और E उच्चतम और निम्नतम ग्रेड होते हैं.खबरों की मानें तो अंक प्रणाली में इस बदलाव का उद्देश्य राज्य के जूनियर कॉलेजों में ऑनलाइन प्रवेश शुरू करना है.
तेलंगाना बोर्ड नोटिस, ”एक्सटर्नल असिस्मेंट के लिए 100% अंक देने की व्यवस्था 2025-26 से लागू की जाएगी और एक्सटर्नल असिस्मेंट के लिए 80% अंक और इंटर्नल असिस्मेंट के लिए 20% अंक देने की व्यवस्था केवल शैक्षणिक वर्ष 2024-25 तक जारी रहेगी. एसएससी सार्वजनिक परीक्षा में मौजूदा ग्रेडिंग प्रणाली को समाप्त करते हुए अंक देने की व्यवस्था शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से लागू होगी.” स्कूल शिक्षा निदेशक ईवी नरसिम्हा रेड्डी को मामले में आगे की आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
NDTV India – Latest
More Stories
डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी आज : 40 साल बाद इनडोर शपथ ग्रहण समारोह, जानिए टाइमिंग और कौन-कौन होगा शामिल
क्या इजरायल ने ट्रंप की वजह से स्वीकारी गाजा सीजफायर डील, इजरायली विदेश मंत्री ने बताया ‘सच’
जल्दी करें, भारी छूट पर खरीद लें ये ब्रांडेड इयरफोन्स, ऑफर्स ऐसे नहीं हटा पाएंगे नज़रें