January 23, 2025
ब्राजील की गायों में दौड़ रहा 'कृष्णा' का खून, समझें भावनगर के महाराज के गिफ्ट से कैसे बनी इतनी बड़ी मिल्क इंडस्ट्री?

ब्राजील की गायों में दौड़ रहा ‘कृष्णा’ का खून, समझें भावनगर के महाराज के गिफ्ट से कैसे बनी इतनी बड़ी मिल्क इंडस्ट्री?​

सेल्सो ग्रार्सिया सिड को कृष्णा से बहुत ही ज्यादा लगाव था. कृष्णा की याद में उसने एक मूर्ति बनवाया था. ब्राजील की करीब 80 फीसदी गायों में कृष्णा नाम के गुजराती गिर सांड का ही खून है.

सेल्सो ग्रार्सिया सिड को कृष्णा से बहुत ही ज्यादा लगाव था. कृष्णा की याद में उसने एक मूर्ति बनवाया था. ब्राजील की करीब 80 फीसदी गायों में कृष्णा नाम के गुजराती गिर सांड का ही खून है.

बात 1958 की है, जब ब्राज़ीलियाई पशु व्यापारी सेल्सो गार्सिया सिद ने चरवाहे इल्डेफोन्सो डॉस सैंटोस को एक बैल खोजने के लिए भारत भेजा था जो ब्राज़ीलियाई पशुधन को बढ़ा सकता था. सिड तस्वीरों को ब्राउज़ कर रहा था जब उसे कृष्णा नाम के एक बछड़े से प्यार हो गया: कृष्णा चितकबरा (लाल और सफेद रंग) था. देखने में वो बहुत ही ज्यादा प्यारा था. उसके सींग नीचे की ओर लटके हुए थे. सिद ​​ने तुरंत इस अद्भुत बैल को खरीदने का आदेश दिया. वह 1960 की बात है जब भारत से वंडरबुल ब्राज़ील आया था.

सेल्सो ग्रार्सिया सिड को कृष्णा से बहुत ही ज्यादा लगाव था. कृष्णा की याद में उसने एक मूर्ति बनवाया था. ब्राजील की करीब 80 फीसदी गायों में कृष्णा नाम के गुजराती गिर सांड का ही खून है.

पूरी कहानी जानिए

सेल्सो ग्रार्सिया सिड ने एक भारत में बेहतरीन सांड की खोज में आए थे. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिद ने जब कृष्णा नाम के एक सांड की तस्वीर देखी तो उसे बहुत ही प्यारा लगा. रिपोर्ट के अनुसार, सांड सुनहरे लाल रंग (चितकबरा) था. वो सांड इन्हें इतना भाया कि वे उसे 1960 में ब्राजील लेकर चले गए.

उस दौरान काउबॉय ने उन्हें “colossus” बताया था. जिसका मतलब होता है कि बहुत बड़ा. उन्होंने कृष्णा के बारे में कहा था, यह एक विशालकाय प्राणी है.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कृष्णा को भावनगर के महाराजा द्वारा गिफ्ट दिया गया था.ये गिफ्ट ब्राजील के लिए काफी शुभ साबित हुआ. ब्राजील के लिए कृष्णा किसी वरदान से कम नहीं था. देखा जाए तो कृष्णा के कारण ब्राजील का मिल्क प्रोडक्शन 80 प्रतिशत बढ़ गया.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार ब्राजील के मेनास रिसर्च इंस्टिट्यूट में जेनेटिक तरीक़े से गायों की ब्रीडिंग कराई जाती है. विट्रो फर्टिलाइजेशन के जरिए वैज्ञानिक गिर की गायों के भ्रूण को विकसित करते है जिससे पैदा हुई गाय कई लीटर दूध दे सकती हैं. ब्राजील का मौसम भी इन गायों के लिए उपयुक्त माना जाता है.

कृष्णा गिर ब्रीड का था, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में आज भी है. वर्तमान समय में देखा जाए तो गिर ब्रीड की चर्चा पूरी दुनिया में होती है. इसकी नस्ल बेहतरीन है. क्रॉसब्रीडिंग के लिए ये काफी उपयुक्त भी होता है.

सिद के पोते गुइलहर्मे सचेटिम के अनुसार, कृष्णा ब्राजील में पशुधन खेती के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ है. उन्होंने कहा, “उन्होंने उस समय राष्ट्रीय डेयरी मवेशियों के रक्त का नवीनीकरण किया जब अंतःप्रजनन उत्पादकता को रोक रहा था.”

गिर गायों की खासियत

गिर गाय बहुत ही बेहतरीन नस्ल की होती हैं. इन प्रजाति के गायों की खासियत है कि ये बहुत ही कम बीमार होती हैं. इनमें से कुछ ऐसी गाय होते हैं जो 20 सालों तक दूध देती हैं. इनकी मदद से ब्राजील में दूध का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है.



NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.