Brazil Plane Crash : ब्राजील के ग्रैमाडो शहर में एक छोटा विमान पहले एक इमारत की चिमनी से टकराया और फिर दूसरी मंजिल से टकराने के बाद फर्नीचर की दुकान पर गिर गया.
ब्राजील के ग्रैमाडो शहर में एक विमान दुर्घटना (Brazil Plane Crash) में 10 लोगों मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. दक्षिणी ब्राजील के ग्रैमाडो में एक छोटा विमान शहर के कॉमर्शियल इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना के कारण कम से कम 15 लोग दुर्घटना में घायल भी बताए जा रहे हैं. दुर्घटना के कारण मौके पर आग लग गई.
जानकारी के मुताबिक, विमान पहले एक इमारत की चिमनी से टकराया गया. इसके बाद वह दूसरी मंजिल से टकराया और फिर एक फर्नीचर की दुकान पर गिर गया. माना जा रहा है कि दुर्घटना के दौरान कुछ लोग विमान दुर्घटना की जद में आ गए थे, जिसके कारण वह घायल हो गए.
दुर्घटना में कोई जीवित नहीं बचा
स्टेट सिविल पुलिस के इंटीरियर पुलिस डिपार्टमेंट के निदेशक क्लेबर डॉस सैंटोस लीमा ने एएफपी को बताया, “सिविल डिफेंस ने नौ मौतों की पुष्टि की है, विमान में कोई भी जीवित नहीं बचा है.”
अधिकारियों के मुताबिक यह पाइपर चेयेन 400 टर्बोप्रॉप विमान था. अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि विमान में कितने यात्री सवार थे और इसमें चालक दल के कितने सदस्य थे. अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 15 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से अधिकांश दुर्घटना के कारण लगी आग के धुएं के कारण सांस लेने के परेशानी हुई.
लोकप्रिय पर्यटन स्थल है ग्रैमाडो
विमान ने एक अन्य पर्यटक शहर कैनेला से उड़ान भरी थी. ग्रैमाडो ब्राजील का एक लोकप्रिय पर्यटन शहर है, जहां क्रिसमस के अवसर पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. ग्रैमाडो को पिछले दिनों बाढ़ के कारण भी काफी नुकसान झेलना पड़ा था.
NDTV India – Latest
More Stories
26 साल पहले आई अंगारे में छोटी पूजा भट्ट बनी थी अक्षय कुमार के कंधे पर बैठीं ये बच्ची, टीवी पर रोज देख भी पहचानना होगा मुश्किल
Delhi Assembly Elections 2025: किस सीट पर किसे मिला टिकट, यहां जानिए
आमिर खान ने इस फिल्म के लिए लिया 3000 लड़कियों का ऑडिशन, फिल्म ने की 2000 करोड़ की कमाई- पता है नाम