मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा है कि तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन पुलिस की इजाजत के बिना अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर में शामिल हुए थे और भगदड़ जैसी स्थिति बनने के बाद उन्होंने जाने से इनकार कर दिया था. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस एक्टर को बाहर निकालकर ले जा रही है. इससे उनके इस दावे की पुष्टि होती है कि पुलिस ने अल्लू अर्जुन को थिएटर से बाहर निकाल दिया था.
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा है कि तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन पुलिस की इजाजत के बिना अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर में शामिल हुए थे और भगदड़ जैसी स्थिति बनने के बाद उन्होंने जाने से इनकार कर दिया था. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस एक्टर को बाहर निकालकर ले जा रही है. इससे उनके इस दावे की पुष्टि होती है कि पुलिस ने अल्लू अर्जुन को थिएटर से बाहर निकाल दिया था.
हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. उसका आठ साल का बेटा अभी भी कोमा में है और उसे शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तेलंगाना के पुलिस प्रमुख जितेन्द्र ने कहा, “हमारा अल्लू अर्जुन या किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ व्यक्तिगत रूप से कोई विरोध नहीं है. किसी फिल्म का प्रचार लोगों की सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण है. वे फिल्मों में हीरो हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर उन्हें समाज की समस्याओं को भी समझना चाहिए.”
भगदड़ के बीच अल्लू अर्जुन को थिएटर से बाहर ले जाती दिखी पुलिस, सीसीटीवी फुटेज आया सामने#AlluArjun | #Hyderabad pic.twitter.com/Ddwb1XSh6c
— NDTV India (@ndtvindia) December 22, 2024
मुख्यमंत्री ने कल विधानसभा में कहा था कि सुपरस्टार ने पुलिस की अनुमति से इनकार करने के बावजूद अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर में भाग लिया. रेड्डी ने कहा था कि, उन्होंने अंदर-बाहर आते-जाते अपनी कार की सन-रूफ से हाथ हिलाया, एक तरह का रोड शो किया और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा कर दी, जिसमें एक 35 साल की महिला की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.
मुख्यमंत्री ने कहा था कि महिला की मौत के बाद भी एक्टर सिनेमा हॉल से बाहर नहीं निकले, जिसके कारण पुलिस ने उन्हें जबरन बाहर निकाल दिया.
अल्लू अर्जुन ने दावों का खंडन किया है. उन्होंने कहा, “थिएटर प्रबंधन की ओर से अनुमति मांगी गई थी. पुलिस ने रास्ता साफ किया, इसलिए मैं अंदर गया. मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं. अगर मुझे बताया जाता कि अनुमति नहीं है, तो मैं वहां से चला जाता.”
उन्होंने कहा, “यह कोई रोड शो या जुलूस नहीं था. मैंने बस लोगों को हाथ हिलाया और थिएटर के अंदर चला गया. कोई भी पुलिसकर्मी मुझे बाहर ले जाने के लिए नहीं आया. मेरे अपने मैनेजर ने मुझे बताया कि वहां बेकाबू भीड़ है और उसने मुझे वहां से चले जाने के लिए कहा.”
यह भी पढ़ें –
पुलिस के मना करने के बाद भी सिनेमा घर पहुंचे थे अल्लू अर्जुन… तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी का दावा
NDTV India – Latest