April 15, 2025

भगवान श्री कृष्ण के इस मंदिर में दर्शन से दूर हो जाती हैं सभी स्किन से जुड़ी बीमारियां, जानिए कहां हैं ये मंदिर और क्‍या है मान्‍यता​

Shreekrishna Kubja Tempel In Mathura: मथुरा का श्रीकृष्ण कुब्जा मंदिर अपनी अनोखी विशेषता के लिए जाना जाता है. यहां भगवान श्रीकृष्ण राधारानी के साथ नीं बल्कि कुब्जा के साथ विराजमान है.

Shreekrishna Kubja Tempel In Mathura: मथुरा का श्रीकृष्ण कुब्जा मंदिर अपनी अनोखी विशेषता के लिए जाना जाता है. यहां भगवान श्रीकृष्ण राधारानी के साथ नीं बल्कि कुब्जा के साथ विराजमान है.

Shreekrishna Kubja Tempel In Mathura: मथुरा भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि है और यहां अनगिनत श्री कृष्ण मंदिर हैं. हर वर्ष देश-विदेश से लाखों भक्त भगवान कृष्ण इस जन्मभूमि के दर्शन करने पहुंचते हैं. भारत में कई चमत्कारी मंदिर हैं, जहां भगवान के दर्शन से भक्तों को अपनी समस्याओं से छुटकारा प्राप्त होता है. मथुरा में अधिकतर मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण राधारानी के साथ विराजमान हैं, लेकिन परिक्रमा मार्ग पर स्थित एक चमत्कारी मंदिर (Khaha Hai Shreekrishna Kubja Mandir) में प्रभु कुब्जा के साथ विराजमान हैं. इस मंदिर के बारे में माना जाता है कि यहां प्रभु के दर्शन करने से हर तरह की स्किन संबंधी बीमारी से राहत मिल जाती है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर bandna_awasthi ने इस अनोखे मंदिर के बारे पोस्ट किया है. जानते हैं कहां है श्री कृष्ण कुब्जा मंदिर, इस मंदिर की खासियतें (Shreekrishna Kubja Mandir Ka Mahatva) और मंदिर से जुड़ी कथा (Shreekrishna Kubja Mandir Ki Kahani).

500 साल पुराना मंदिर

मथुरा में परिक्रमा मार्ग पर स्थित यह श्री कृष्ण कुब्जा मंदिर 500 साल पुराना है और अपनी अनोखी खूबियों के लिए जाना जाता है. यहां भगवान श्री कृष्ण राधारानी के साथ नहीं बल्कि कुब्जा के साथ विराजमान हैं. मान्यता है कि इस मंदिर में प्रभु के दर्शन से स्किन से जुड़ी हर तरह की बीमारी ठीक हो जाती है. हर साल हजारों लोग इस मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. मथुरा के परिक्रमा मार्ग पर स्थित यह मंदिर लोगों की श्रद्धा का केंद्र है. माना जाता है कि त्वचा संबंधी किसी भी तरह की बीमारी से परेशान लोग अगर सच्चे मन से इस मंदिर में आकर प्रभु के दर्शन करते हैं, तो उन्हें बीमारी से छुटकारा मिल जाता है. यहां आने वाले भक्त इस विश्वास के साथ मंदिर में दर्शन करने आते हैं कि भगवान श्री कृष्ण की कृपा से उनकी बीमारी दूर हो जाएगी.

भारत के इन 5 प्रसिद्ध जैन मंदिरों में जरूर करें दर्शन, दूर-दूर से आते हैं यहां पर श्रद्धालु

मंदिर से जुड़ी कथा

पौराणिक कथा के अनुसार कुब्जा कंस की एक दासी थी. वह भगवान श्री कृष्ण की भक्त थी. कुबड़ी होने के कारण उसका नाम कुब्जा पड़ गया था. अपनी शारीरिक स्थिति के कारण उसका रूप विकृत हो गया था और उसे बहुत कष्ट झेलना पड़ रहा था. जब भगवान श्रीकृष्ण मथुरा आए तो उन्होंने कुब्जा को सुंदरी कह कर संबोधित किया. कुब्जा को लगा कि श्री कृष्ण भी उन्हें दूसरे लोगों की तरह चिढ़ा रहे हैं. परेशान कुब्जा की आंखों से आंसू बहने लगे. फिर भगवान श्री कृष्ण ने स्‍पर्श क‍िया और देखते ही देखते कुब्जा सीधी हो गई और परम सुंदरी युवती में बदल गई. इसके बाद कुब्जा का नाम श्री कृष्ण के परम भक्तों में लिया जाने लगा. लोगों ने यहां मंदिर में श्री कृष्ण की प्रतिमा के साथ देवी राधा की बजाय कुब्जा की मूर्ति स्थापित की और त्वचा की बीमारी से राहत के लिए इस मंदिर में आकर भगवान श्री कृष्ण और उनकी भक्त कुब्जा के दर्शन करने लगें.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.