Divyanka Tripathi Dances in Baraat : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. दिव्यांका आए दिन कभी अपनी खूबसूरती तस्वीरें तो कभी पति विवेक दहिया संग मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं.
Divyanka Tripathi Dances in Baraat : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. दिव्यांका आए दिन कभी अपनी खूबसूरती तस्वीरें तो कभी पति विवेक दहिया संग मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब दिव्यांका ने अपनी भाई की शादी का धमाकेदार वीडियो शेयर किया है. दिव्यांका ने भाई की बारात से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने पति और रिश्तेदारों संग खूब मस्ती करती दिख रही हैं. दिव्यांका ने अपने भाई की बारात का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस का देसी अंदाज देख उनके फैंस भी शॉक्ड हो गए हैं.
बारात में जमकर नाचीं दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लिखा है, ‘भाई की बारात पर दिवाने हम’. वहीं, दिव्यांका भाई की बारात में पति विवेक दहिया संग ‘बैंड बाजा बारात’ गाने पर जमकर धमाचौकड़ी कर रही हैं. दिव्यांका और विवेक ने शादी में मैचिंग कॉस्ट्यूम पहना है. दिव्यांका ने बर्गंडी कलर की वेलवेट साड़ी पहनी हुई है वहीं, विवेक इसी रंग के सूट-बूट में सिर पर सेहरा लगाए बारात में धूम मचा रहे हैं. दिव्यांका और विवेक की जोड़ी बेहद खूबसूरती दिख रही हैं. वहीं, इस वीडियो पर दिव्यांका के फैंस का दिल खुश हो गया है. वीडियो में कपल कभी साथ में तो कभी रिश्तेदारों के साथ नाचता दिख रहा है.
फैंस ने लुटाया कपल पर प्यार
दिव्यांका और विवेक के बारात वाले डांस पर एक फैन ने लिखा है, ‘आपकी जोड़ी कितनी खूबसूरत है’. दूसरे फैन ने लिखा है, ‘आपकी जोड़ी सदा सलामत रहे’. तीसरा यूजर लिखता है, ‘दिव्यांका बहुत खूबसूरत लग रही है’. चौथी फैन लिखती हैं, ‘वाओ साड़ी कितनी खूबसूरत है’. वहीं, कई यूजर्स ने दूल्हे की कार में बैठे ड्राइवर के इन्जॉय को भी नोटिस किया है, जो काफी शानदार है. बता दें, दिव्यांका टीवी की हिट एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने साल 2004 में इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज से टीवी पर कदम रखा था. दिव्यांका के हिट शो में कमस से, छोटी बहू, दिया और बाती हम, तारक मेहता का उल्टा चश्मा शामिल हैं. वहीं, दिव्यांका झलक दिखला जा समेत कई डांस रियलिटी शोज में भाग ले चुकी हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
Maha Kumbh 2025: कई सालों से हाथ ऊपर, एक पैर पर खड़े हैं साधु, आखिर कैसी है ये तपस्या
राजस्थान की ये लड़की बनी नई सोशल मीडिया सेंसेशन, खूबसूरती के दीवाने हुए लोग, वायरल Video में देखें क्यों हो रही ट्रेंड
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP की पहली सूची जारी, केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा लड़ेंगे चुनाव